भोपाल। खजुराहो सांसद वीडी शर्मा को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस मौके मुख्यमंत्री कमलनाथ और पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सहित कई नेताओं ने शर्मा को बधाई दी है. कमलनाथ ने बधाई देते हुए कहा कि उम्मीद है कि प्रदेश के विकास, प्रगति व प्रदेशवासियों की भलाई के लिए प्रदेश सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यों में इनका सहयोग मिलेगा.
VD शर्मा को MP BJP अध्यक्ष बनाए जाने पर CM कमलनाथ ने दी बधाई - Shivraj congratulated
खजुराहो से सांसद वीडी शर्मा को बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस पर मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित कई नेताओं ने बधाई दी है.
वीडी शर्मा को बधाई
वहीं शिवराज सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि वीडी शर्मा ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से लेकर संगठन में काम करने का लंबा अनुभव है, जिसके चलते पार्टी को मजबूत करने में सहयोग मिलेगा.