भोपाल। प्रख्यात पार्श्व गायिका स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्मदिन पर प्रदेश के लोगों की ओर से मुख्यमंत्री कमलनाथ और संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. साथ ही उनकी लंबी आयु की कामना की है. बता दें कि लता मंगेशकर का जन्म इंदौर में 1929 में हुआ था.
स्वर कोकिला लता मंगेशकर का जन्मदिन आज, सीएम कमलनाथ ने दी बधाई - mp news
प्रख्यात पार्श्व गायिका स्वर साम्राज्ञी लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्मदिन पर प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने बधाई दी है. संस्कृति मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ ने भी लता दीदी को ट्वीट कर बधाई दी है.
मुख्यमंत्री ने शुभकामना संदेश में कहा है कि उन्होंने भक्ति, देश प्रेम और अन्य भाषाओं में अपने गीतों से करोड़ों भारतीयों के दिल में अपनी जगह बनाई. उनके गीत आज भी लोकप्रिय हैं. हमें गर्व है कि लता मंगेशकर ने मध्यप्रदेश में जन्म लिया और उन्होंने स्वर साधना से पूरे देश में मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया. मुख्यमंत्री ने कहा कि लता मंगेशकर सुदीर्घ सुर साधना से विश्व नागरिक बन गई हैं. वे हमें ऐसे ही सुरों से सराबोर करते रहें. उन्होंने लोगों की ओर से लता दीदी के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की है.
वहीं प्रदेश की संस्कृति मंत्री विजय लक्ष्मी साधौ ने लता मंगेशकर को शुभकामनाएं दी हैं. साधौ ने ट्वीट में लिखा है कि मध्यप्रदेश में जन्मीं लता का गायन अद्वितीय है. उन्होंने हिंदी, मराठी, बांग्ला सहित कई भारतीय भाषाओं में गीतों को मधुर स्वर दिया. संगीत और गायन की दुनिया में लताजी का योगदान अविस्मरणीय है. संस्कृति मंत्री ने बताया कि मध्यप्रदेश शासन ने लता जी के नाम पर प्रतिष्ठित सम्मान स्थापित किया है. अब इस सम्मान समारोह को भव्य स्वरूप देने का निर्णय लिया गया है.