मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने की जनता से अपील - Rescue from corona in bhopal

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने जनता से अपील की है कि यदि सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द, हाथ पैरों में दर्द, शरीर में ऐठन, भूख न लगना, खाने और सूंघने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों के आधार पर अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर आवश्यक जांच करवाकर समय रहते पूर्ण उपचार लेकर लें.

Jai Prakash District Hospital
जय प्रकाश जिला अस्पताल

By

Published : May 11, 2021, 11:05 PM IST

भोपाल। शहर में कोरोना संक्रमण के मामलों में देखने पर आया है कि लोग लक्षण आने के बाद काफी समय रिपोर्ट या अन्य प्रकार के इलाज में समय बर्बाद कर रहे हैं. इसी के चलते भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने सभी नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अन्य तरह की बीमारियों से प्रभावित व्यक्तियों को सर्दी, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द, हाथ पैरों में दर्द, शरीर में ऐठन, भूख न लगना, खाने और सूंघने में स्वाद का पता न लगना आदि लक्षणों के आधार पर अपने चिकित्सक से परामर्श लेकर आवश्यक जांच करवाकर समय रहते पूर्ण उपचार लेकर लें. जिससे समय रहते आप अपने आप को और परिवार को सुरक्षित रख सकते है.

  • कोविड के लक्षण आते ही चिकित्सक से लें सलाह

भोपाल के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, के अनुसार कोविड-19 के मरीजों और टीकाकरण करवाने आने वाले लोगों को सलाह दी गई है, कि ऐसे व्यक्ति जो ब्लड प्रेशर, डायबिटीज, किडनी, अस्थमा, कैंसर आदि से पीडित हैं, उन्हें यदि सर्दी, जुखाम, खांसी, बुखार, सांस लेने में तकलीफ, सिर दर्द, भूख न लगना, दस्त लगना आदि के लक्षण होने पर वे अपने घर पर ही पारंपरिक उपचार लेते हैं और ठीक होने की उम्मीद में 5 से 7 दिन गुजार देते हैं. जिससे स्वास्थ्य लाभ होने के बजाय उनकी बीमारी और जटिल हो जाती है, फिर उन्हें अस्पताल में भर्ती करना पड़ता है.

रूंझ बनी पन्ना की गंगा, तैरती मिली 6 से ज्यादा लाशें

ऐसी स्थिति में कोविड-19 जांच पॉजिटिव आती है तो उपचार और जटिल हो जाता है. ऐसे मरीजों को तत्काल ऑक्सीजन सपोर्ट या आईसीयू में भर्ती कर उपचार करना पड़ता है. इस प्रकार के सभी मरीजों जो अन्य किसी बीमारी से ग्रसित है, तो उनसे और उनके परिजनों से अपील है, कि कोविड के लक्षणों में से यदि कोई भी लक्षण व्यक्ति के अंदर दिखाई दे तो उसे तत्काल चिकित्सक की सलाह उपलब्ध कराई जाए. ताकि बीमारी को जटिल होने से बचाया जा सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details