मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव: प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव ने लिया तैयारियों का जायाज - chief electoral officer

मण्डला। मध्यप्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव मण्डला पहुंचे. उन्होंने चुनाव तैयारियों का जायजा लिया. कांताराव ने अधिकार-कर्मचारियों को चुनाव संबधित तैयारियों को जरुरी दिशा निर्देश दिये.

mandla

By

Published : Apr 11, 2019, 9:35 PM IST

मण्डला। प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी वीएल कांताराव मण्डला पहुंचे. जहां उन्होंने चुनाव की तैयारियों का जायजा लिया. कांताराव तैयारियों को देखकर संतुष्ट नजर आए.

तैयारियों का जायजा लेते बीएल कांताराव
वीएल कांताराव ने बताया कि लोकसभा चुनावों को लेकर मण्डला और बालाघाट की अलग से समीक्षा बैठक रखी गयी थी. जिसमें मण्डला की परिस्थितियों के हिसाब से समीक्षा की गई और चुनावों की तैयारियों को लेकर कई बिंदुओं पर चर्चा हुई. इसके लिए हमने आईजी, कमिश्नर, कलेक्टर और एसपी के साथ बैठक की. बैठक में कानून व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि मण्डला मे आज से लेकर चुनाव तक सुरक्षा व्यवस्था केन्द्रीय सुरक्षा बल और स्थानीय सुरक्षा बल है उसका डबलपमेंट प्लान है उसको मुख्य चुनाव पदाधिकारी ने संतुष्ट हुए.

वीएल कांताराव ने कहा कि पूरे प्रदेश को 96 केंद्रीय रिजर्व फोर्स की कम्पनियों का बल प्राप्त मिलेगा. साथ ही स्टेट आर्म फोर्स की 100 कंपनियां भी लोकसभा चुनाव को शांति से निपटाने के लिए तैयार रहेगी.

प्रदेश के इंदौर और भोपाल में हुई छापे के बारे में बोलते हुए वीएल कांताराव ने कहा कि जिस छापे की बात कर रहे है वो दिल्ली की आयकर विभाग ने की है. दिल्ली आयकर विभाग ने एक रिपोर्ट तैयार कर भारत निर्वाचन आयोग को दे दी है. इसमें आचार संहिता के उल्लंघन की बात ही नहीं उठती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details