नागपुर। आपने पहले भी कई पालतू जानवरों का जन्मदिन मनाते लोगों को देखा होगा, लेकिन कभी आपने किसी मुर्गे का जन्मदिन (Chicken Birthday) मनाते हुए देखा है? शायद नहीं. हम आपको आज नागपुर के एक ऐसे परिवार से मिलाते है जो हर साल मुर्गे का जन्मदिन मनाया है. नागपुर जिले के उमडेर में रहने वाले कागदेलवार परिवार (Kagdelwar family) ने मुर्गे का जन्मदिन मनाया. यह जन्मदिन इसलिए भी चर्चा में है क्योंकि इस परिवार ने मुर्गे का जन्मदिन साधारण तरीके से नहीं बल्कि धूमधाम से मनाया.
लेकिन नॉनवेज प्रमियों की सबसे पसंदिदा व्यंजन को इस परिवार ने घर का सदस्य बना लिया है. इस बात पर आपको विश्वास नहीं होगा, लेकिन यह बात 100 प्रतिशत सत्य है. मुर्गे का जन्मदिन धुमधाम से मनाने वाले उमाकांत कागदेलवार बताते है कि उनके बच्चे मुर्गे को अपने भाई के समान प्यार करते है. हमने इसका नाम कुचा रखा है. यह हमें 20 सितंबर को मिला था, इसलिए इसी दिन कुचा का जन्मदिन मानाया है.
मुर्गा घर का सदस्य कैसे बना?
उमाकांत कागदेलवार ने बताया कि साल भर पहले आज ही के दिन हमें एक चूजा मिला था. एक साल में ही यह चूजा हमारे घर का सदस्य बन गया. यह मुर्गा रोज सुबह चाय और परमल खाता है, ये चीज मुर्गे को बहुत पसंद है. यह बचपन से ही कुच कुच करता था इसलिए हमने इसका नाम 'कुचा' रख दिया. देखते-देखते एक साल बिता और यह कुचा से 'कुचा सेठ' बन गया.