मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Chhindwara Bageshwar Dham: प.धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आई विहिप, श्याम मानव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग - श्याम मानव के विरुद्ध कार्रवाई की मांग

मध्यप्रदेश, छतरपुर के बागेश्वर धाम के कथा वाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के समर्थम में विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी आ गया है. छिंदवाड़ा में चल रही बैठक के दौरान विहिप ने मंच से घोषणा की है कि सनातन संस्कृति की रक्षा मतांतरण एवं जिहादी ताकतों के विरुद्ध संघर्ष करने वाले प्रत्येक संत का वह समर्थन करती है. वहीं दूसरी ओर सनातन धर्मावलंबियों ने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.

chhindwara bageshwar dham
प.धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आई विहिप

By

Published : Jan 21, 2023, 9:31 PM IST

छिंदवाड़ा।अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के द्वारा बागेश्वर धाम के कथावाचक पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पर लगाए आरोप के बाद अब विश्व हिंदू परिषद (विहिप) भी उनके समर्थन में आ गया है. छिंदवाड़ा में चल रही विश्व हिंदू परिषद की प्रांतीय बैठक में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के क्षेत्रीय संगठन मंत्री ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री का नाम लिए बगैर ऐसे सभी संतों का समर्थन किया है.

प.धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में आई विहिप

सनातन संस्कृति के रक्षक हर संत के साथ है विहिपःतीन दिवसीय प्रान्त बैठक में छिंदवाड़ा पहुंचे क्षेत्रीय संगठन मंत्री मप्र-छत्तीसगढ़ मनोज वर्मा जी ने कहा कि सनातन संस्कृति की रक्षा, मतांतरण एवं जिहादी ताकतों के विरुद्ध संघर्ष कर रहे पूज्य संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद सदैव डटकर खड़ी हुई है. धर्मांतरण हुए सनातनी भाइयों की घर वापसी हो या हिंदू बहन-बेटियों की रक्षा का विषय. विहिप जिहादी ताकतों से संघर्ष के लिए संकल्पित है. वर्तमान में जैसे ही पूज्य संत सनातनी बंधुओं की घर वापसी शुद्धिकरण के माध्यम से करवाते हैं. इसके अलावा विधर्मियों की किसी भी योजना को विफल कर, मतांतरण रोकते हैं, तो तत्काल ही ईसाई और मुस्लिम जिहादी तत्व उन संतों के खिलाफ कूट रचना कर झूठे केस में फंसाने का कुत्सित कार्य करते हैं. ऐसे तत्वों के खिलाफ और संतों के साथ विश्व हिंदू परिषद सदैव खड़ी है.

सनातन संस्कृति के रक्षक हर संत के साथ है विहिप

बागेश्वर धाम महाराज धीरेंद्र शास्त्री का चुनौती देने वालों को आमंत्रण, कहा "आज नहीं आ सके तो कल आइये दरबार"

महाकौशल प्रांत की हो रही बैठकःशनिवार को स्थानीय पूजाशिवी लॉन में विश्व हिंदू परिषद महाकौशल प्रांत की तीन दिवसीय प्रांतीय बैठक का शुभारंभ हुआ. जहां संगठन की रीति-नीति के अनुरूप उद्घाटन सत्र में सर्वप्रथम प्रभु श्रीराम दरबार का विधि-विधान से पूजन किया गया. जिसके उपरांत बैठक में छिंदवाड़ा पहुंचे केंद्रीय, क्षेत्रीय एवं प्रांतीय पदाधिकारियों का परिचय उपरांत भगवा अंगवस्त्र पहनाकर स्वागत किया गया. प्रांतीय बैठक के प्रथम दिन उद्घाटन सत्र समेत कुल 4 सत्र लगाए गए. जहां पूर्व की प्रांतीय बैठक में बनी योजनाओं की समीक्षा की गई. छिंदवाड़ा में आयोजित प्रांतीय बैठक में महाकौशल प्रांत के कुल 34 जिलों से 350 से अधिक पदाधिकारी शामिल हुए.

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांगः

अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के खिलाफ कार्रवाई की मांगःदूसरी ओर बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के विरुद्ध षड़यंत्र रचने वालों पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सनातन धर्मावलंबियों ने प्रदर्शन किया.महाराणा प्रताप चौक में नारेबाजी कर कथा वाचक धीरेंद्र शास्त्री के प्रति समर्थन जताया गया. इतना ही नहीं उन्होंने अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के श्याम मानव के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. महाराणा प्रताप चौक में उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि यह अधर्मी लोग धर्म रक्षकों के खिलाफ हमेशा झूठे आरोप लगाते हैं और षड़यंत्र रचते है. हमारे आराध्य प्रभु श्रीराम भी जब आए थे. तब उनसे भी सवाल करने वाले अनेक थे. भगवान श्री कृष्ण को भी छलिया बताया गया. यह अनादिकाल से चला रहा है. हम ऐसे कृत्यों की घोर निंदा करते है और हम मांग करते हैं कि ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details