भोपाल| मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार बनने के बाद से ही तबादलों का दौर जारी है. वहीं कई दिनों से निर्वाचन आयोग को मिल रही शिकायतों के बाद एक बार फिर आईएएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं. प्रदेश के शहडोल और छिंदवाड़ा कलेक्टर को लेकर आचार संहिता के उल्लंघन की शिकायत की गई थी. इसके बाद शहडोल जिले से ललित कुमार दाहिमा और छिंदवाड़ा से श्रीनिवास शर्मा का आखिरकार तबादला कर दिया गया है. इन दोनों ही अधिकारियों को मंत्रालय में पदस्थ किया गया है.
श्रीनिवास शर्मा 2003 कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा नवीन पदस्थापना अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय की गई है. वहीं भरत यादव 2008 प्रबंध संचालक मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम भोपाल को नवीन पदस्थापना देते हुए कलेक्टर जिला छिंदवाड़ा बनाया गया है. शेखर वर्मा 2004 संचालक भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास भोपाल को नई पदस्थापना देते हुए कलेक्टर जिला शहडोल बनाया गया है. वहीं ललित कुमार दाहिमा 2008 कलेक्टर जिला शहडोल नवीन पदस्थापना देते हुए उप सचिव मध्यप्रदेश शासन मंत्रालय बनाया गया है.
शहडोल और छिंदवाड़ा लोकसभा में मतदान होने के पहले आचार संहिता से जुड़े कई मामले सामने आए हैं. शहडोल में कमलनाथ सरकार के मंत्री ओमकार सिंह मकराम ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर ललित कुमार दाहिमा से मुलाकात की थी. हालांकि उन्होंने किसी भी बैठक में हिस्सा लेने से इनकार करते हुए चुनाव आयोग को भेजे अपने जवाब में कहा था कि वह कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की प्रस्तावित आमसभा की अनुमति को लेकर कलेक्ट्रेट गए थे.