भोपाल। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का खेलों से काफी लगाव है और वह हमेशा खेलों को बढ़ावा देने के लिए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते रहते हैं. शनिवार को भी टीएस सिंह देव का खेल प्रेम देखने को मिला, जब वह मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में शूटिंग में हाथ आजमाते नजर आए.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री ने भोपाल के शूटिंग रेंज में लगाया निशाना - Chhattisgarh Health Minister TS
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मध्यप्रदेश खेल अकादमी के बिसनखेड़ी स्थित शूटिंग रेंज पहुंचे. जहां उन्होंने निशाना लगाया.
स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव मध्यप्रदेश खेल अकादमी के बिसनखेड़ी स्थित शूटिंग रेंज पहुंचे. जहां उन्होंने निशाना लगाया, साथ ही वहां मौजूद खिलाड़ियों के साथ फोटो भी खिंचवाया. इस दौरान वह काफी देर तक शूटिंग रेंज में रुके और लोगों से मुलाकात कर उनका हाल-चाल जाना.
ये पहली बार नहीं है, जब छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव भोपाल आए हो, उनका मध्यप्रदेश से काफी जुड़ाव है. मंत्री बनने से पहले भी वे यहां आते रहते थे क्योंकि उनके छोटे भाई अरुणेश्वर सिंहदेव का घर भोपाल में ही है. टीएस सिंहदेव की पढ़ाई भी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज से हुई है. उन्होंने हमीदिया कॉलेज से इतिहास में एमए किया है.