मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ट्वीट कर सिंधिया पर साधा निशाना, कहा- गद्दारों को सिखाएंगे सबक - भोपाल न्यूज

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर आज एक के बाद एक चार तीन ट्वीट किए हैं और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है. पढ़िए पूरी खबर...

CONGRESS SCINDIA
सिंधिया पर बरसी छत्तीसगढ़ कांग्रेस

By

Published : Jun 30, 2020, 3:41 PM IST

Updated : Jun 30, 2020, 3:58 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में कमलनाथ सरकार को गिरे 100 दिन से ज्यादा हो गए हैं, जबकि शिवराज सरकार के 100 दिन पूरे होने पर विपक्ष काला दिवस मना रहा है. पूर्व मुख्यमंत्री व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने अपना ट्विटर प्रोफाइल बदल कर विरोध जताया है. इसी बीच छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया को लेकर आज एक के बाद एक चार तीन ट्वीट किए हैं और सिंधिया पर जमकर निशाना साधा है. एक ट्वीट में लिखा गया है कि लोकतंत्र के गद्दारों को सबक सिखाएंगे, मध्यप्रदेश में फिर से कमलनाथ आएंगे.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडिल पर किए गए दूसरे ट्वीट में सिंधिया को लोकतंत्र का गद्दार बताया है. इससे पहले पूर्व सीएम कमलनाथ ने अपनी प्रोफाइल पिक्चर की जगह लोकतंत्र की हत्या के 100 दिन लिखी हुई डीपी लगाई थी. उन्होंने आदिवासी युवती के अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं होने पर शिवराज सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.

लंबे अरसे तक कांग्रेस में रहने के बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने करीब चार महीने पहले कांग्रेस से बगावत कर बीजेपी का दामन थाम लिया है. वे अकेले बीजेपी नहीं गए थे, बल्कि 22 विधायक-मंत्रियों को भी साथ ले गए. जिसके बाद मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिर गई थी. इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा का टिकट दिया और वे सांसद चुने गए, जबकि 22 विधायकों के इस्तीफे के बाद मध्यप्रदेश में विधानसभा उपचुनाव होना है, इसी के मद्देनजर दोनों दल एक दूसरे पर आरोपों के तीर छोड़ रहे हैं.

Last Updated : Jun 30, 2020, 3:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details