भोपाल। 8 नवंबर से भोजपुरी समाज का सबसे बड़ा पर्व छठ शुरू हो रहा है. इसको लेकर भोपाल में भी तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. भोपाल में लगभग 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर छठ पर्व होगा. मुख्य कार्यक्रम शीतल दास की बगिया में संपन्न होगा. छठ पर्व की तैयारियों को लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने भी सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए बने घाटों का जायजा लिया.
सत्यपाल मलिक ने फिर साधा निशाना, बोले- मोदी घमंड में हैं, 600 किसान शहीद हुए पर शोक संदेश नहीं आया
घाटों की सफाई जारी
नहाय-खाय के साथ छठ महापर्व की शुरूआत सोमवार से हो रही है. चार दिनों तक चलने वाले आस्था के इस पर्व में 9 नवंबर को खरना, 10 नवंबर पहला अर्ध्य और 11 नवंबर को दूसरा अर्ध्य होगा. ऐसे में पर्व को लेकर तमाम तैयारियां अंतिम चरण में है. घाटों पर सफाई की जा रही है, तो सूर्य देव को अर्घ्य देने के लिए निर्मित किए गए कुंडों की भी साफ-सफाई अंतिम दौर में है. भोपाल में मुख्य रूप से 2 दर्जन से अधिक स्थानों पर अर्ध्य देने की व्यवस्था की गई है. मुख्य कार्यक्रम शीतल दास की बगिया में होगा. जहां पर बिहार-यूपी और भोजपुरी समाज के लोग बड़ी संख्या में शामिल होंगे. भोजपुरी समाज के अध्यक्ष कुंवर प्रसाद ने बताया कि पर्व से पहले घाटों पर तमाम इंतजाम कर लिए गए हैं. साफ-सफाई के साथ ही मंदिर परिसर को भी साफ किया गया है.