मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Cheer for India कार्यक्रम से ओलंपिक खिलाड़ियों का बढ़ाया उत्साहवर्धन, मंत्री यशोधरा राजे ने दीं शुभकामनाएं - ओलंपिक गेम्स

ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान प्रदेश खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी ओलंपिक खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी जीत की कामना की.

Olympic 2020
ओलंपिक 2020

By

Published : Jul 24, 2021, 3:58 AM IST

भोपाल।ओलंपिक में भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व कर रहे खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया. दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में खिलाड़ियों के उत्साह वर्धन के लिए खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सभी ओलंपिक खिलाड़ियों को बधाई दी और उनकी जीत की कामना की.

Cheer for India कार्यक्रम के दौरान मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया.

ओलंपिक में 127 खिलाड़ी ले रहे भाग
विश्व के सबसे बड़े खेल महाकुंभ ओलंपिक का शुक्रवार को शुभारंभ हुआ. टोक्यो ओलंपिक-2020 (Tokyo Olympic 2020) में भागीदारी कर रहे 127 भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन कर उन्हें शुभकामनाएं देने के उद्देश्य से दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में केंद्रीय युवा कार्यक्रम और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, खेल राज्य मंत्री निसिथ प्रमाणिक सहित ओलंपियन एवं अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने उपस्थित रहकर भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई की. इस दौरान उन्हें शुभकामनाएं देते हुए कहा 'चीयर फॉर इंडिया'.

टीटी नगर स्टेडियम ओलंपिक खिलाड़ियों को चीयर करते खिलाड़ी.

खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने खिलाड़ियों को दीं शुभकामनाएं
इस कार्यक्रम से जुड़कर प्रदेश की खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि प्रदेश के खिलाड़ियों ने यह साबित कर दिखाया है कि अच्छे प्रशिक्षक, अत्याधुनिक उपकरण और उच्च स्तरीय खेल सुविधाएं मिले तो ग्रामीण परिवेश में पलने बढ़ने वाली प्रतिभाएं भी अपने हुनर का अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रर्दशन कर देश का गौरव बढ़ा सकती हैं. खेल मंत्री ने कहा कि हम सब मिलकर भारतीय खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करें. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस वर्ष ओलंपिक में भारतीय खिलाड़ी देश के लिए ज्यादा से ज्यादा पदक अर्जित करेंगे.

पढ़ाई से बचने के लिए ऐश्वर्य ने किया था खेल का रुख, Tokyo Olympics में करेंगे देश का प्रतिनिधित्व

चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम का टीटी नगर स्टेडियम से लाइव टेलीकास्ट किया गया. कार्यक्रम में संचालक खेल और युवा कल्याण पवन जैन सहित विभागीय अधिकारी, खेल प्रशिक्षक और खिलाड़ियों ने शामिल होकर ओलंपिक में भागीदारी कर रहे भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. भारतीय दल की हौसला अफजाई करने के लिए आयोजित चीयर फॉर इंडिया कार्यक्रम में देश भर से कई ओलंपियन, अर्जुन एवं द्रोणाचार्य अवॉर्डी खेल प्रशिक्षक, अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी तथा गणमान्य व्यक्ति वर्चुअल रूप से शामिल हुए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details