भोपाल। मध्यप्रदेश में दीपिका पादुकोण की आगामी फिल्म छपाक टैक्स फ्री हो गई है. कमलनाथ सरकार ने यह फैसला लिया है. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए इसकी जानकारी भी दी है. इससे पहले सीएम कमलनाथ भोपाल में सेवा दल के राष्ट्रीय प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करने पहुंचे थे. प्रशिक्षण शिविर में उन्होंने कहा था कि अगर आवेदन आता है तो फिल्म को टैक्स फ्री करने पर विचार करेंगे.
इसके बाद सीएम कमलनाथ ने ट्वीट के जरिए फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है. कांग्रेस की विचारधारा कमजोर होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि हो सकता है की कांग्रेस की विचारधारा का प्रकाशन कमजोर हुआ हो, लेकिन कांग्रेस की विचारधारा कमजोर नहीं हुई है.
एनआरसी और सीएए पर बोले कमलनाथ
एनआरसी और सीएए पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि आज इसकी आवश्यकता की जगह बेरोजगारी और कृषि क्षेत्र पर बात करने की जरूरत है. सीएम कमलनाथ ने दीपिका पादुकोण को जेएनयू जाने पर कहा कि उनका वहां जाना बिल्कुल सही था. देश में कोई भी कहीं भी जा सकता है, इस पर रोक भी नहीं होना चाहिए. जब मुख्यमंत्री कमलनाथ से पूछा गया कि जेएनयू में चल रहे विरोध प्रदर्शन में एक पोस्टर लगा हुआ है, जिसमें कहा गया है कि 'सभी दहशतगर्दी है, इसके पीछे वर्दी है'. इस सवाल पर उन्होंने कहा कि 'मैंने तो पोस्टर देखा नहीं. इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगा'.
क्यों चर्चा में हैं दीपिका पादुकोण ?
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में बीते रविवार को कुछ नकाबपोशों ने छात्रों पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया. घटना के बाद सियासी बवाल भी खड़ा हुआ. इसी बीच मंगलवार को एक्टर दीपिका पादुकोण जेएनयू परिसर पहुंची थीं. इसके बाद उन्हें ट्रोल किया गया और 10 जनवरी को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म छपाक का बहिष्कार करने की मांग जोर पकड़ने लग गई.