भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के चार राजमार्गों (State Highway) पर फिर से टोल टैक्स (Toll Tax) लगाया जाएगा. आज शाम होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में इस बावत प्रस्ताव पर चर्चा होगी, कैबिनेट बैठक में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय सेवा नियम 2017 में संशोधन का प्रस्ताव भी लाया जाएगा. उससे पहले मुख्यमंत्री (Chief Minister) गांधीनगर जाएंगे. उससे पहले भी सीएम के कई कार्यक्रम प्रस्तावित हैं.
MP: राजमार्गों पर फिर लगेगा टोल टैक्स, कैबिनेट बैठक से पहले भूपेंद्र पटेल के शपथ समारोह में शामिल होंगे सीएम
मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में राज्यमार्गों (State Highway) पर फिर से टोल टैक्स (Toll Tax) लगाने का प्रस्ताव आज होने वाली कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) में लाया जाएगा. इसके अलावा भी कई प्रस्तावों पर बैठक में चर्चा होगी. इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने गांधीनगर जाएंगे.
कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर होगी चर्चा
- राज्य मंत्रालय में आज शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक होगी, बैठक में प्रदेश के चार राजमार्गों पर टोल टैक्स लगाए जाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.
- सड़क विकास निगम के अंतर्गत सागर-दमोह, बीना-खिमलासा-मालथौन, महू-घाटाबिल्लोद और भिंड-मिहोना-गोपालपुरा मार्ग पर टोल टैक्स लगाने पर विचार किया जाएगा, दिसंबर 2020 में निवेशकर्ताओं ने अनुबंध समाप्ति का अनुरोध किया था, जिसके बाद निगम ने अनुबंध समाप्त कर दिया था. टोल टैक्स लेने के लिए एजेंसी तय की जाएगी.
- मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय सेवा नियम 2017 में संशोधन का प्रस्ताव कैबिनेट में लाया जाएगा, इसमें न्यायिक सेवा में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति के समय तीन साल अनिवार्य रूप से सेवा देने के संबंध में 5 लाख रुपए का बांड भरकर देना होगा.
- अनुसूचित जाति जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग एवं निशक्त जनों के बैकलॉग पदों की पूर्ति के लिए विशेष भर्ती अभियान की अवधि एक जुलाई 2021 से 30 जून 2022 तक बढ़ाने के प्रस्ताव पर चर्चा की जाएगी.
मुख्यमंत्री अहमदाबाद जाएंगे
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान दोपहर 12:00 बजे भोपाल से अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे. मुख्यमंत्री गांधीनगर (Ahmedabad) में गुजरात के नए मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के शपथ ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे, उसके बाद शाम 4:00 बजे भोपाल लौटेंगे. सीएम शिवराज सिंह चौहान शाम 6:00 बजे जिला स्तरीय विकास खंड स्तरीय वार्ड स्तरीय और ग्राम पंचायत स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप को संबोधित करेंगे.