भोपाल। मध्य प्रदेश में कृषक मित्र योजना के तहत कृषक मित्र चयन के लिए न्यूनतम आयु सीमा को 40 से घटाकर 25 कर दिया गया है. प्रदेश सरकार ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.
कैबिनेट ने लगाई फैसले पर मुहर
मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में पिछले सप्ताह कैबिनेट में कृषक मित्रों के चयन की न्यूनतम आयु सीमा को 40 वर्ष से घटाकर 25 वर्ष करने का निर्णय लिया गया था. जिसके आज आदेश जारी कर दिए गए हैं, इससे अब हमारे स्थानीय युवा साथियों को मौका मिलेगा.