भोपाल। चंद्रयान-3 के चांद पर लैंडिंग से पहले भोपाल के छात्र शिक्षिकाएं और आमजन अपनी जिज्ञासा शांत करने के लिए आंचलिक विज्ञान केंद्र पहुंच रहे हैं. क्योंकि यहां आंचलिक विज्ञान केंद्र द्वारा Chandrayaan-3 का एक स्केल डाउन मॉडल तैयार किया गया है. इस मॉडल के जरिए स्टूडेंट और टीचर यह आसानी से जान पा रहे हैं कि कैसे Chandrayaan-3 चांद पर लैंडिंग करेगा और उसका कौन सा पार्ट किस तरफ है.
मॉडल के साथ एक इंफोग्राफिक डिस्प्ले:आंचलिक विज्ञान केंद्र के प्रकल्प समन्वयक साकेत सिंह कौरव ने बताया कि ''हमने चंद्रयान-3 के मॉडल के साथ एक इंफोग्राफिक डिस्प्ले भी किया है. यह इंफोग्राफिक डिस्प्ले में जो वीडियो इस्तेमाल किया जा रहा है वह इसरो केंद्र द्वारा हमें प्रदान किए गए हैं. ओरिजिनल फुटेज की मदद से तैयार किए गए इस वीडियो को देखकर छात्रों की जिज्ञासा का समाधान हो रहा है.'' उन्होंने बताया कि ''इस मॉडल और वीडियो इंफोग्राफिक को देखकर बच्चों में एवं आम जनता में भारतीय अंतरिक्ष कार्यक्रम के प्रति जागरूकता बढ़ रही है. साथ ही भारत के चंद्रायन-3 द्वारा चांद की सतह को छूने के इस ऐतिहासिक हिस्से को समझ कर उसका हिस्सा बनने जा रहे हैं.''