भोपाल।इस साल का अंतिम पूर्ण चंद्रग्रहण 8 नवंबर को पड़ रहा है. खगोल के जानकारों के अनुसार ये चंद्र ग्रहण अमेरिका कुछ हिस्सों में साफ देखा जा सकता है. पिछले पूर्ण चंद्रग्रहण के लगभग एक साल बाद चंद्रमा को फिर से पृथ्वी की छाया पूरी तरह से ढंकने वाली है. पूर्ण चंद्रग्रहण उत्तरी अमेरिका, मध्य अमेरिका, अधिकांश दक्षिण अमेरिका, प्रशांत महासागर, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पूर्वी एशिया में 8 नवंबर को दिखाई देगा. जानकारों का कहना है कि पूर्ण चंद्र ग्रहण की अवधि टोटल 86 मिनट तक रहेगी.
ये है टाइमिंग :चंद्र ग्रहण 2022 पूर्णिमा के दिन लगता है. इस बार भी चंद्रग्रहण 2022 पूर्णिमा के दिन मंगलवार को ही है. ज्योतिष के अनुसार चंद्रग्रहण 2022 का स्पर्श काल सायं 5 बजकर 9 मिनट से होगा. मध्य काल शाम 5 बजकर 12 मिनट पर और मोक्ष काल रात्रि 6 बजकर 19 मिनट पर है. भारत में ये चंद्रग्रहण साफ दिखने के कारण अहम माना जा रहा है.
जानिए राशियों पर क्या पड़ेगा असरः
मेष राशि (Aries):मेष राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण फल कारक होगा. किसी तरह का कोई शारीरिक नुकसान नहीं होगा, लेकिन धन व्यय हो सकता है. कारोबार में सफलता दिलाने वाला रहेगा.
वृष राशि (Taurus): इन राशि वालों के लिए मानसिक तनाव वाला हो सकता है. धन नुकसान का योग बन रहा है. दौड़-धूप हो सकती है. पारिवारिक परेशानियां करने वाला हो सकता है.
मिथुन राशि (Gemini):मिथुन राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभकारक नहीं रहेगा. व्यर्थ का विवाद उत्पन्न करने वाला रहेगा.
कर्क राशि (Cancer): कर्क राशि वालों के लिए चंद्र ग्रहण शुभ नहीं रहने वाला है. चंद्रमा कर्क राशि के अधिपति हैं.