भोपाल।साल का दूसरा और आखिरी चंद्र ग्रहण इस बार कार्तिक पूर्णिमा को लग रहा है. कार्तिक पूर्णिमा इस साल 8 नवंबर को है. कार्तिक पूर्णिमा को देव दीपावली भी मनाई जाती है. कार्तिक पूर्णिमा के दिन कार्तिक का महीना समाप्त हो जाता है. कार्तिक की पूर्णिमा पर गंगा तट पर लाखों लोग गंगा स्नान करते हैं. संभावना है कि इस बार चंद्र ग्रहण को देखते हुए एक दिन पहले ही गंगा मे लोग स्नान करेंगे. जानकारों के अनुसार कार्तिक पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण शाम को 6.18 मोक्ष होगा और ग्रहण का सूतक काल सुबह सुबह 08:10 बजे शुरू होगा.
ये है चंद्र ग्रहण की टाइमिंग :चंद्र ग्रहण चंद्रग्रहण 8 नवंबर को शाम 5 बजकर 32 मिनट पर शुरू होगा. शाम 06 बजकर 18 मिनट पर ये पूर्ण हो जाएगा. सूतक सुबह 08 बजकर 10 मिनट पर शुरू होगा. सूतक शाम 06 बजकर 18 मिनट पर समाप्त हो जाएगा. चंद्रग्रहण को भारत में कोलकाता, सिलीगुड़ी, पटना, रांची, गुवाहाटी आदि स्थानों पर देखा जा सकेगा. साथ ही उत्तरी और पूर्वी यूरोप, एशिया, ऑस्ट्रेलिया, प्रशांत महासागर, हिन्द महासागर, उत्तरी अमेरिका और दक्षिणी अमेरिका के अधिकांश हिस्सों में देखा जा सकेगा.