मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राजधानी की आरा मशीनों को जल्द किया जाएगा चांदपुर में विस्थापित, मंत्री के निर्देश के बाद हटाए गए अवैध निर्माण - Illegal Construction

भोपाल में लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील के निर्देश के बाद बोगदा पुल से लेकर भारत टॉकीज तक अतिक्रमण हटाने का काम शुरू कर दिया गया है.

Chandpur area was inspected by Minister Arif Akil in bhopal
मंत्री आरिफ अकील निर्देश के बाद हटाए गए अवैध निर्माण

By

Published : Jan 29, 2020, 3:23 PM IST

भोपाल| शहर के पुल बोगदा से लेकर भारत टॉकीज तक करीब 140 आरा मशीन और टिंबर मार्केट की शिफ्टिंग अचारपुरा स्थित चांदपुर की 30 एकड़ जमीन पर होना है, जिसे लेकर लंबे समय से कवायद चल रही है, लेकिन इस मार्केट को अब तक यहां पर शिफ्ट नहीं किया गया है. प्रशासन की सुस्ती के चलते यह मामला काफी दिनों से अटका हुआ है.

मंत्री आरिफ अकील के निर्देश के बाद हटाए गए अवैध निर्माण

अब इसे लेकर प्रदेश के लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री आरिफ अकील ने तत्परता दिखानी शुरू कर दी है. मंत्री आरिफ अकील ने मंगलवार को क्षेत्र का निरीक्षण किया है, साथ ही यहां पर किए गए अवैध निर्माण को भी तोड़ने की कार्रवाई शुरू कर दी गई है. जिन लोगों ने यहां पर अतिक्रमण किया था, उन्हें शासन की ओर से दूसरी जमीन पर स्थापित किया जा रहा है.

निरीक्षण के दौरान मंत्री आरिफ अकील ने आरा मिलों के लिए चयनित चांदपुर की भूमि पर जल्द बाउण्ड्री-वॉल बनाने के निर्देश दिए हैं. मंत्री अकील ने चांदपुर में मुआयना किया और संबंधित अधिकारियों की बैठक ली है. उन्होंने रहवासियों को विस्थापित करने और अतिक्रमणकारियों को हटाने के निर्देश दिए.

मंत्री के निर्देश के बाद इस क्षेत्र में किया गया अतिक्रमण भी हटाया जाना शुरू कर दिया गया है. साथ ही जल्द इस भूमि पर बाउंड्री वॉल बना दी जाएगी, जिसकी कवायद भी प्रशासन ने शुरू कर दी है, ताकि इस भूमि पर जल्द से जल्द आरा मशीन मार्केट की शिफ्टिंग हो सके.

बता दें कि बोगदा पुल से लेकर भारत टॉकीज तक ही 86 आरा मशीनें और 32 टिंबर कारोबारी हैं. आगामी दिनों में पुल बोगदा पर मेट्रो का बड़ा जंक्शन बनना है. भारत टॉकीज के पास भी एक स्टेशन बनाया जाना है. यह मेट्रो अंडरग्राउंड बनाई जा रही है, इसीलिए इस मार्केट को अब हर हाल में शिफ्ट करना जरूरी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details