भोपाल। राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में कुलाधिपति छात्रवृत्ति वितरण समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने विश्वविद्यालय के प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वाले 550 छात्रों को एक करोड़ से ज़्यादा की राशि प्रदान की. कार्यक्रम के समापन पर राज्यपाल ने विश्वविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया.
आरजीपीवी में कुलाधिपति छात्रवृत्ति वितरण समारोह, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने किया छात्रों को सम्मानित - मध्य प्रदेश
मध्यप्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में आयोजित कुलाधिपति छात्रवृत्ति वितरण समारोह में प्रथम श्रेणी में आने वाले 550 छात्रों को सम्मानित किया.
समारोह की शुरुआत मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और दीप जलाकर की गई. छात्रवृत्ति वितरण समारोह में विश्वविद्यालय के 2018-19 और 2019-20 बैच के छात्र मौजूद रहे. वहीं राज्यपाल ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि विद्यार्थी अपने तकनीकी ज्ञान का उपयोग सामाजिक सरोकारों में करें. इससे समाज को नई दिशा मिलेगी और समाज नई ऊंचाइयों को छुह सकेगा.
कार्यक्रम के समापन पर उन्होंने विश्वविद्यालय परिसर में खुद वृक्षारोपण कर छात्रों को वृक्षारोपण करने के लिए भी प्रेरित किया.