आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें
1. मांडविया टीकाकरण के मुद्दे पर आज राज्यों के साथ करेंगे बैठक
केंद्रीय गृहमंत्री मनसुख मांडविया आज टीकाकरण के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और पहली खुराक ले चुके सभी वयस्कों के लिए दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘हर घर दस्तक’ अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
2. राष्ट्रपति कोविंद राज्यपालों और उपराज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. क्लिक कर पढे़ें पूरी खबर
कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए
1. पद्म भूषण मिलने बाद बोली 'ताई', राजनीति से सन्यास नहीं लिया, कार्यकर्ता के रूप में करूंगी काम
लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और इंदौर की 8 बार की सांसद रही सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को राष्ट्रपति ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है. आज उन्होंने पार्टी को स्पष्ट संकेत दे दिया कि वह कार्यकर्ता की तरह काम करती रहेंगी. क्योंकि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
2. फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप से लाखों की लूट, नकाबपोश अपराधियों की तलाश में Khargone Police
खरगोन। जिले में लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप से लाखों की लूट (Petrol Pump loot) की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें दो लाख रुपए सहित पम्प मालिक के सोने की चेन और अंगूठी भी लूट ले गए. बताया जा रहा है कि 4 नकाबपोश लूट की घटना में शामिल थे. नकाबपोश बदमाशों ने वारदात के दौरान पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण जैन के पैर के पास चार गोलियां दागी. खरगोन पुलिस (Khargone Police) मामले की जांच में जुट गई है. यहां पढ़ें खबर
3. मिलिए चंबल की 53 वर्षीय गीता सिंह गौर से... KBC 13 में बनीं तीसरी करोड़पति
कहते हैं कि जब मन में लगन और विश्वास हो तो हर काम आसान होने लगता है और यही कर दिखाया है चंबल की एक 53 वर्षीय गीता सिंह गौर ने. ग्वालियर शहर में रहने वाली गीता सिंह गौर एक गृहणी है. गीता सिंह गौर ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 13) क्वीज शो में एक करोड़ रुपए जीते हैं. यहां पढ़ें खबर
4. सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अजान को लेकर बड़ा बयान, कहा- इस आवाज से नींद खराब होती है
भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुबह होने वाली नमाज से बहुत परेशानी होती है. इससे साधना भी भंग हो जाती है. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको भी तकलीफ होती है. विस्तार से पढ़ें खबर
5. Hamidia Hospital Incident: प्रबंधन का दावा 5 बच्चों की हुई मौत, असलियत में 13 ने गंवाई जान
हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) प्रबंधन का कहना है कि कमला नेहरू अस्पताल में आग के कारण 5 बच्चों की मौत हुई, जिसमें से एक की पुष्टि बुधवार को हुई. वहीं मृत बच्चों के परिजनों का कहना है कि आग के कारण 13 बच्चों की मौत हुई है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इसे मामने को तैयार नहीं है. प्रबंधन का कहना है कि बाकि बच्चों की मौत प्राकृतिक हुई है. यहां पढ़ें खबर
6. इंदौर के आवेश और व्यंकटेश छुड़ाएंगे कीवियों के छक्के, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दिखाएंगे कमाल
भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ 17 नवंबर से होने जा रही टी20 मैच की सीरीज में दो इंदौरियों का चयन हुआ है. एक को बैटिंग में तो दूसरे को 140 की रफ्तार से गेंद फैकने में महारथ हासिल है. ईटीवी भारत की टीम ने तेज गेंदबाज आवेश खान (Fast Bowler Avesh Khan) से बातचीत की. आवेश ने कहा कि यहां तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन आज खुशी होती है कि देश के लिए खेलने का मौका मिला. वहीं बात करें व्यंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की तो वह हार्दिक पांड्या का विकल्प माने जा रहे हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर
7. देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर
नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फाल्गुनी की नेट वर्थ बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 49 हजार करोड़ रुपए हो गई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
8. जिन्ना को पीएम बना दिया होता, तो न होता देश का बंटवारा : ओमप्रकाश राजभर
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान देते हुए कहा, अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता, तो देश का बंटवारा न हुआ होता. इतना ही नहीं राजभर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरष्ठि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी जिन्ना का प्रशंसक बता दिया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
9. साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- अजान से हाेती है नींद खराब, साधना भी हो जाती है भंग
भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुबह होने वाली नमाज से बहुत परेशानी होती है. इससे साधना भी भंग हो जाती है. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको और भी तकलीफ होती है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
10. सुशांत केस : कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को राहत, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स मिलेंगे वापस
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को राहत मिल गई है. उनका, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स अब उन्हें वापस मिल जाएंगे.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
11. विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार
क्रिकेटर विराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बुधवार को आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर