मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

KBC-13 में करोड़पति बनीं चंबल की गीता, अजान को लेकर सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कह दी यह बात, पढ़ें ईटीवी भारत टॉप न्यूज

कल और आज की बड़ी खबरों के बारे में जानने के लिए क्लिक करें यहां. आज की वो खबरें जिन पर आपकी नजर बनी रहेगी और कल की बड़ी खबरें, जिसके बारे में आप जरूर जानना चाहेंगे. ईटीवी भारत की स्पेशल के बारे में जानें.

mp news
एमपी न्यूज

By

Published : Nov 11, 2021, 7:11 AM IST

आज की वो खबरें जिन पर बनी रहेंगी नजरें

1. मांडविया टीकाकरण के मुद्दे पर आज राज्यों के साथ करेंगे बैठक

केंद्रीय गृहमंत्री मनसुख मांडविया आज टीकाकरण के मुद्दे पर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे और पहली खुराक ले चुके सभी वयस्कों के लिए दूसरी खुराक सुनिश्चित करने के उद्देश्य से ‘हर घर दस्तक’ अभियान को आगे बढ़ाने पर चर्चा करेंगे. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

2. राष्ट्रपति कोविंद राज्यपालों और उपराज्यपालों के सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति भवन में राज्यपालों और उपराज्यपालों के 51वें सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे. सोमवार को जारी एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गई है. क्लिक कर पढे़ें पूरी खबर

कल की वो खबरें जो आपको जाननी चाहिए

1. पद्म भूषण मिलने बाद बोली 'ताई', राजनीति से सन्यास नहीं लिया, कार्यकर्ता के रूप में करूंगी काम

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और इंदौर की 8 बार की सांसद रही सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को राष्ट्रपति ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है. आज उन्होंने पार्टी को स्पष्ट संकेत दे दिया कि वह कार्यकर्ता की तरह काम करती रहेंगी. क्योंकि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप से लाखों की लूट, नकाबपोश अपराधियों की तलाश में Khargone Police

खरगोन। जिले में लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में पेट्रोल पंप से लाखों की लूट (Petrol Pump loot) की वारदात को अंजाम दिया. जिसमें दो लाख रुपए सहित पम्प मालिक के सोने की चेन और अंगूठी भी लूट ले गए. बताया जा रहा है कि 4 नकाबपोश लूट की घटना में शामिल थे. नकाबपोश बदमाशों ने वारदात के दौरान पेट्रोल पंप संचालक प्रवीण जैन के पैर के पास चार गोलियां दागी. खरगोन पुलिस (Khargone Police) मामले की जांच में जुट गई है. यहां पढ़ें खबर

3. मिलिए चंबल की 53 वर्षीय गीता सिंह गौर से... KBC 13 में बनीं तीसरी करोड़पति

कहते हैं कि जब मन में लगन और विश्वास हो तो हर काम आसान होने लगता है और यही कर दिखाया है चंबल की एक 53 वर्षीय गीता सिंह गौर ने. ग्वालियर शहर में रहने वाली गीता सिंह गौर एक गृहणी है. गीता सिंह गौर ने 'कौन बनेगा करोड़पति' (KBC 13) क्वीज शो में एक करोड़ रुपए जीते हैं. यहां पढ़ें खबर

4. सांसद प्रज्ञा ठाकुर का अजान को लेकर बड़ा बयान, कहा- इस आवाज से नींद खराब होती है

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुबह होने वाली नमाज से बहुत परेशानी होती है. इससे साधना भी भंग हो जाती है. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको भी तकलीफ होती है. विस्तार से पढ़ें खबर

5. Hamidia Hospital Incident: प्रबंधन का दावा 5 बच्चों की हुई मौत, असलियत में 13 ने गंवाई जान

हमीदिया अस्पताल (Hamidia Hospital) प्रबंधन का कहना है कि कमला नेहरू अस्पताल में आग के कारण 5 बच्चों की मौत हुई, जिसमें से एक की पुष्टि बुधवार को हुई. वहीं मृत बच्चों के परिजनों का कहना है कि आग के कारण 13 बच्चों की मौत हुई है, लेकिन अस्पताल प्रबंधन इसे मामने को तैयार नहीं है. प्रबंधन का कहना है कि बाकि बच्चों की मौत प्राकृतिक हुई है. यहां पढ़ें खबर

6. इंदौर के आवेश और व्यंकटेश छुड़ाएंगे कीवियों के छक्के, न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में दिखाएंगे कमाल

भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ 17 नवंबर से होने जा रही टी20 मैच की सीरीज में दो इंदौरियों का चयन हुआ है. एक को बैटिंग में तो दूसरे को 140 की रफ्तार से गेंद फैकने में महारथ हासिल है. ईटीवी भारत की टीम ने तेज गेंदबाज आवेश खान (Fast Bowler Avesh Khan) से बातचीत की. आवेश ने कहा कि यहां तक का सफर आसान नहीं था, लेकिन आज खुशी होती है कि देश के लिए खेलने का मौका मिला. वहीं बात करें व्यंकटेश अय्यर (Venkatesh Iyer) की तो वह हार्दिक पांड्या का विकल्प माने जा रहे हैं. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

7. देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बनी नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर

नायका संस्थापक फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर सेल्फ-मेड महिला अरबपति बन गई हैं. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, फाल्गुनी की नेट वर्थ बढ़कर 6.5 बिलियन डॉलर यानी करीब 49 हजार करोड़ रुपए हो गई है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

8. जिन्ना को पीएम बना दिया होता, तो न होता देश का बंटवारा : ओमप्रकाश राजभर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने विवादित बयान देते हुए कहा, अगर जिन्ना को देश का पहला प्रधानमंत्री बना दिया होता, तो देश का बंटवारा न हुआ होता. इतना ही नहीं राजभर ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और वरष्ठि भाजपा नेता लालकृष्ण आडवाणी को भी जिन्ना का प्रशंसक बता दिया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

9. साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, कहा- अजान से हाेती है नींद खराब, साधना भी हो जाती है भंग

भोपाल की सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने अजान को लेकर आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि सुबह होने वाली नमाज से बहुत परेशानी होती है. इससे साधना भी भंग हो जाती है. इस आवाज से सबकी नींद खराब हो जाती है. कुछ मरीज बीमार होते हैं, तो उनको और भी तकलीफ होती है. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

10. सुशांत केस : कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को राहत, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स मिलेंगे वापस

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौत मामले में कोर्ट से रिया चक्रवर्ती को राहत मिल गई है. उनका, लैपटॉप, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स अब उन्हें वापस मिल जाएंगे.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

11. व‍िराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने वाला गिरफ्तार

क्रिकेटर व‍िराट कोहली की बेटी को रेप की धमकी देने व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मुंबई पुलिस ने बुधवार को आरोपी को हैदराबाद से गिरफ्तार किया. क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

12. नवाब मलिक के आरोप पर फडणवीस ने कसा तंज, वानखेड़े ने भी दिया जवाब

महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक के आरोपों पर पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और एनसीबी के जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. वानखेडे़ ने कहा कि नवाब मलिक के आरोप निराधार हैं. उन्होंने कहा कि 2017 में जब्त किए गए नकली नोटों का अंकित मूल्य लगभग 10 लाख था, न कि 14 करोड़ के आसपास, जैसा कि मलिक ने दावा किया है.क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

13.PAYTM ने इतिहास बनाया, देश के सबसे बड़े IPO को 1.89 गुना अभिदान मिला

शुरुआती दो दिन में पेटीएम IPO को लेकर बहुत ज्यादा उत्साह ना दिखाने वाले योग्य संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) ने इस हाथों हाथ लिया. पेटीएम की मूल कंपनी वन97 कम्युनिकेशंस लिमिटेड के आईपीओ को 4.83 करोड़ शेयरों की पेशकश पर कुल 9.14 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिलीं. इससे पेटीएम देश की सबसे मूल्यवान कंपनियों की श्रेणी में शामिल हो गई है. पढ़िए पूरी खबर.

MUST READ

1. गधों का मेला: 15 नवंबर से लगेगा बाजार, कई जिलों से आएंगे गधों के खरीददार

मध्य प्रदेश के उज्जैन में 15 नवंबर याने ग्यारस से गधों का मेला (Donkey Fair) शुरू हो जाएगा. ग्यारस से 5 दिन पहले ही दूसरे जिले के गधा व्यापारी मेले के लिए उज्जैन पहुंच गए है. पिछले दो साल से कोरोना के कारण यह मैला चौपट हो गया था. इस साल उम्मीद है कि गधों के मेले में रौनक रहेगी. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. कलेक्टर मुझे मरवा देंगे ! छतरपुर से BJP MLA ने IAS अधिकारी पर लगाएं गंभीर आरोप

मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में BJP के एक MLA ने एक IAS पर सुपारी देकर जान से मारने का आरोप लगाया है. भाजपा विधायक राजेश प्रजापति का आरोप है कि छतरपुर कलेक्टर उन्हें कभी भी मरवा सकते हैं, इसके लिए उन्होंने मध्यप्रदेश के CM शिवराज सिंह (CM Shivraj Singh) से भी बात करते हुए कलेक्टर शैलेन्द्र सिंह की बदसलुकी और अपमानजनक रवैये से भी अवगत कराया है. यहां पढ़ें खबर

3. सुर्खियों में हिंदू महासभा ! गोडसे बयान अध्यन माला की शुरूआत

हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) एक बार फिर सुर्खियों में है. इस बार हिंदू महासभा (Hindu Mahasabha) ने गोडसे बयान अध्यन माला की शुरूआत की है, जिसका उद्देश्य नाथुराम गोडसे (Nathuram Godse) के आखिरी बयान का प्रचार करना है. विस्तार से पढ़ें खबर

4. पद्म भूषण मिलने बाद बोली 'ताई', राजनीति से सन्यास नहीं लिया, कार्यकर्ता के रूप में करूंगी काम

लोकसभा की पूर्व अध्यक्ष और इंदौर की 8 बार की सांसद रही सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को राष्ट्रपति ने पद्म भूषण से सम्मानित किया है. आज उन्होंने पार्टी को स्पष्ट संकेत दे दिया कि वह कार्यकर्ता की तरह काम करती रहेंगी. क्योंकि उन्होंने संन्यास नहीं लिया है. पढ़ें खबर

EXCLUSIVE

1. लल्लू सिंह का दावा 2022 में भी बनेगी योगी सरकार

उत्तर प्रदेश का चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ जा रहा है. अलग-अलग पार्टियों के नेताओं के बीच आरोप-प्रत्यारोप की लड़ाई अब व्यक्तिगत होती जा रही है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश यादव पर खानदान को फायदा पहुंचाने का हमला क्या बोला समाजवादी पार्टी ने भी जवाब में मुख्यमंत्री के ऊपर सवाल खड़ा कर दिए. इन तमाम आरोप-प्रत्यारोप को आगे बढ़ाते हुए अयोध्या से भाजपा सांसद लल्लू सिंह ने यहां तक दावा कर दिया कि ना तो समाजवादी पार्टी और ना ही बहुजन समाजवादी पार्टी सरकार बनाने की रेस में है. क्लिक कर देखें पूरा साक्षात्कार.

SPECIAL

1. आदिवासियों की ओर झुक रही मध्य प्रदेश की राजनीति, 2023 की तैयारी कर रही दोनों पार्टियां

मध्य प्रदेश की राजनीति इन दिनों आदिवासियों की ओर झुक रही है. राजनीतिक विश्लेषक और वरिष्ठ पत्रकार अजय बोकिल का कहना है कि कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों की नजर आदिवासी वोट बैंक पर है. क्योंकि मध्य प्रदेश में 84 सीटों पर आदिवासियों की जनसंख्या अधिक है. 2018 के विधानसभा चुनाव में भाजपा को आदिवासियों ने बड़ा झटका दिया था. यहां क्लिक कर पढ़ें खबर

2. क्या गुना से 'महाराज' का हुआ मोह भंग! ग्वालियर से चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं ज्योतिरादित्य सिंधिया?

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) बीते कुछ दिनों से जिस तरह से ग्वालियर में सक्रिय है, उससे राजनीतिक गलियारे में चर्चा तेज हो गयी है. राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि गुना से 'महाराज' का हुआ मोह भंग हो गया है, और सिंधिया परिवार की सियासत का केंद्र रहे ग्वालियर से वो चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं. यहां पढ़ें खबर

3. विजय शेखर शर्मा: हिंदी मीडियम वाला वो लड़का आज फोर्ब्स की अरबपतियों की लिस्ट में छाया हुआ है

विजय शेखर शर्मा, ये नाम आज किसी पहचान का मोहताज नहीं है. आज ये नाम देश के युवाओं की प्रेरणा है. अलीगढ़ का ये लड़का आज दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में शामिल है. विजय शेखर शर्मा के बारे में जानने के लिए पढ़िये पूरी ख़बर.

4. अखिलेश यादव का जिन्ना प्रेम, विधानसभा चुनाव में लेने के देने न पड़ जाएं

मुहम्मद अली जिन्ना आजाद भारत के हीरो कभी नहीं रहे. इसके बावजूद अखिलेश यादव ने चुनाव से पहले जिन्ना का राग छेड़ दिया. आखिर क्या है उनकी मंशा, क्या जिन्ना के जरिये वह मुस्लिम वोट को साधना चाहते हैं. क्या जिन्ना का दांव उल्टा पड़ सकता है,पढ़ें रिपोर्ट

VIDEO

1. Video: बीच बाजार लोगों ने पुजारी को पीटा, पुलिस ने पीड़ित पुजारी को किया गिरफ्तार, जानें कारण

जबलपुर। 51 साल के बुजुर्ग पुजारी के साथ मारपीट कर उसका वीडियो वायरल करने वाले आरोपियों को जबलपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुजारी का नाम मनमोहन दुबे है जो कि चरगवां का रहने वाला है. पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि पहले वह रामायण पढ़ता था. बाद में काम न होने के कारण उसने गढ़ा के पास स्थित दुर्गा मंदिर में पूजा करना शुरू कर दी. यहां देखाें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details