भोपाल।बीजेपी हिंदुत्व के जरिए सत्ता का रास्ता खोज रही है तो कांग्रेस भी खुद को सेक्युलर बताने से पीछे नहीं हट रही. पिछले चुनाव में बीजेपी से हिंदुओं का वोट बैंक छिटक गया और एमपी में कांग्रेस को 15 साल बाद सत्ता मिली. वजह रहा दिग्विजय सिंह का नर्मदा प्रेम. छह महीने नर्मदा परिक्रमा और नर्मदा जल की सौगंध खिलाकर निष्ठा के साथ पार्टी का काम करने की कसमें खिलाई गईं. कमलनाथ ने चुनावी शंखनाद भोपाल के गुफा मंदिर से किया. मायने साफ थे कि कांग्रेस हिंदू वोट बैंक को अपनी तरफ खींचना चाहती थी. असर भी दिखा. कमलनाथ पर प्रदेश की जनता ने भरोसा जताया और कांग्रेस ने सरकार बना ली.
एजेंडे पर चल रहे शिवराज:सूबे के मुखिया शिवराज सिंह की इमेज सर्वधर्म समभाव की है. विवादित मुद्दों पर शिवराज का शांत रहना उनकी अलग छवि बनाता है. सोशल इंजीनियरिंग के जरिए सभी वर्गों को साधने वाले शिवराज 2018 के बाद बदले-बदले से हैं. उनके बयानों में भी तीखापन आया है. हिंदुत्व के मुद्दे पर अब शिवराज खुलकर बोलते हैं. हालांकि, बीजेपी का एजेंडा हिदुत्व का ही है. इसी एजेंडे पर पर शिवराज भी चल पड़े हैं.