भोपाल। राजधानी के अवधपुरी थाना क्षेत्र में चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया है, जिसमें बदमाश बुरहानपुर से अपने लड़के से मिलने आई रिटायर्ड टीचर की चेन ले उड़े. महिला इसकी रिपोर्ट अवधपुरी थाने में कराई, जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है.
महिला के गले से छीनी चेन, बाइक सवार बदमाशों की तलाश कर रही पुलिस - Chain snatching with woman
राजधानी भोपाल में दो बाइक सवार एक महिला की चेन छीनकर फरार हो गए, महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
थाना अवधपुरी, भोपाल
67 वर्षीय रिटायर्ड टीचर शोभारानी बुरहानपुर की रहने वाली है, जो अपने पति के साथ लड़के से मिलने भोपाल आई थी. बुधवार शाम करीब आठ बजे महिला हनुमान जी के मंदिर दर्शन करने गई थी, तभी दो बाइक सवार बदमाश महिला के गले से सोने की चैन ले उड़े. घटना से घबराई महिला ने मामले की शिकायत अवधपुरी थाने में की. पुलिस ने महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर फरार बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है.