भोपाल। जिला पंचायत के सीईओ ने बैरसिया के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नजीराबाद क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण, साफ सफाई और उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया. जिसमें अनियमितताएं और कमियां पाए जाने पर सीईओ ने नाराजगी जाहिर की. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाली कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं.
ग्रामीणों ने की गैर हाजिर रहने की शिकायत
भोपाल जिला पंचायत के सीईओ विकास मिश्रा शनिवार से बैरसिया के दौरे पर हैं. दौरे की शुरुआत में उन्होंने बैरसिया के शनिवार को लगभग 6 गांव का निरीक्षण किया था. वहीं ललरिया गांव में उन्होंने रात्रि विश्राम किया था.