मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: बैरसिया के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण, अनियमितताएं पाए जाने पर जताई नाराजगी - Inspection of sub-health centers of Berasia

उप स्वास्थ्य केंद्रों में लगातार मिल रही शिकायतों के बाद जिला पंचायत सीईओ ने केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान सीईओ ने केंद्रों पर टीकाकरण, साफ सफाई और उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया. जिसमें अनियमितताएं और कमियां पाई जाने पर सीईओ ने नाराजगी जाहिर की.

Inspection of Sub Health Centers
उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण

By

Published : Dec 7, 2020, 5:14 PM IST

भोपाल। जिला पंचायत के सीईओ ने बैरसिया के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने नजीराबाद क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों पर टीकाकरण, साफ सफाई और उपलब्ध दवाइयों का जायजा लिया. जिसमें अनियमितताएं और कमियां पाए जाने पर सीईओ ने नाराजगी जाहिर की. वहीं ग्रामीणों की शिकायत पर लगातार ड्यूटी से गैरहाजिर रहने वाली कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए हैं.

ग्रामीणों ने की गैर हाजिर रहने की शिकायत

भोपाल जिला पंचायत के सीईओ विकास मिश्रा शनिवार से बैरसिया के दौरे पर हैं. दौरे की शुरुआत में उन्होंने बैरसिया के शनिवार को लगभग 6 गांव का निरीक्षण किया था. वहीं ललरिया गांव में उन्होंने रात्रि विश्राम किया था.

दौरे के अगले दिन रविवार को वह नाजीराबाद क्षेत्र पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने क्षेत्र के उप स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. इस दौरान वो गड़ा ब्राह्मण गांव पहुंचे और उप स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. इसी दौरान उनसे ग्रामीणों ने उप स्वास्थ्य केन्द्र की सीएचओ के लगातार ड्यूटी से गायब रहने की शिकायत की.

सीईओ ने सीएचओ की सेवा समाप्ति के दिये निर्देश

ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत को सीईओ ने सही पाए जाने पर अपनी नाराजगी जाहिर की और सीएचओ सोनी पंडित की सेवा समाप्ति के निर्देश दिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details