मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोरोना पर ढिलाई के मूड में नहीं है सरकार, 30 जून तक बढ़ेगी Guidelines - bhopal news

केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को कोरोना गाइडलाइन की अवधी 30 जून तक बढ़ाने को कहा है. इसके लिए केंद्र से पत्र जारी किया गया है.

Corona Guideline Raising Order
कोरोना गाइडलाइन बढ़ाने के आदेश

By

Published : May 28, 2021, 2:41 PM IST

भोपाल।देश में करोना संक्रमित मरीजों की संख्या धीरे-धीरे कम हो रही है, बावजूद इसके केंद्र सरकार ने कई राज्यों को जारी पत्र में गाइडलाइन की अवधि 30 जून तक बढ़ाने को कहा है.

केंद्र सरकार की ओर से जारी इस पत्र में यह भी कहा गया है कि जिस तरह से स्थिति पर नियंत्रण के जो भी प्रयास किए जा रहे हैं, उसके साथ ही गाइडलाइन की अवधि को भी 30 जून तक आगे बढ़ाया जा रहा है. गृह मंत्रालय की तरफ से कहा गया कि जिन जिलों में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या अधिक है वहां पर गहन और स्थानीय स्तर पर नियंत्रण के उपाय किए जाएं.

केंद्र का जारी पत्र

एक नए आदेश में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू करने से दक्षिण और पूर्वोत्तर के कुछ इलाकों को छोड़कर सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में नए और उपचाराधीन मामलों में गिरावट आई.

केंद्र सरकार से Miss Communication के कारण ऐसा हो रहा है- विश्वास सारंग

भल्ला ने कहा, 'मैं इस बात पर प्रकाश डालना चाहूंगा कि गिरावट की प्रवृत्ति के बावजूद वर्तमान में उपचाराधीन मामलों की संख्या अब भी बहुत अधिक है. लिहाज़ा यह अहम है कि नियंत्रण के उपायों को सख्ती से लागू रखा जाए.

राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्य सचिवों को जारी अपने आदेश में केंद्रीय गृह सचिव ने कहा कि स्थानीय हालात जरूरत और स्रोतों का आकलन करने के बाद राज्य और केंद्र शासित प्रदेश उचित समय पर चरणबद्ध तरीके से पाबंदियों में किसी तरह की रियायत देने पर विचार कर सकते हैं उन्होंने कहा कि मई महीने के लिए 29 अप्रैल को जारी किए गए दिशा-निर्देश 30 जून तक लागू रहेंगे, गृह मंत्रालय ने महामारी को देखते हुए जारी ताजा दिशा-निर्देशों में देश में कहीं भी लॉकडाउन लगाने के बारे में कुछ नहीं कहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details