मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

एमपी में बाढ़ से बर्बाद फसलों का आंकलन करने पहुंची केंद्रीय टीम - central team came

प्रदेश में बाढ़ से हुए नुकसान के आंकलन के लिए केंद्र सरकार की 8 सदस्य टीम मध्यप्रदेश के गांवों का दौरा कर रही है. इस दल की तीन अलग-अलग टीमें जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों के गांवों के हालात का जायजा ले रही है.

केंद्रीय टीम कर रही बर्बाद फसलों का सर्वे

By

Published : Oct 14, 2019, 9:22 PM IST

भोपाल। प्रदेश में हुई भारी बारिश और बाढ़ से किसानों को हुए नुकसान के आंकलन के लिए केंद्र सरकार की 8 सदस्य टीम मध्यप्रदेश के दौरे पर है. इस दल की तीन अलग-अलग यूनिट जबलपुर, ग्वालियर, इंदौर, उज्जैन और सागर संभाग के जिलों में जाकर हालात का जायजा ले रही है.

केंद्रीय टीम कर रही बर्बाद फसलों का सर्वे

टीम ने पहले दिन निवाड़ी जिले के ओरछा, निवाड़ी और पृथ्वीपुर के गांवों में हुए नुकसान का जायजा लिया. टीम के साथ राजस्व और अन्य विभागों के अफसरों की ड्यूटी लगाई गई है, जो साथ जाकर प्रभावितों से बात कराने और नुकसान के बारे में जानकारी दिलाने में मदद करेंगे. जांच दल इस बार फसलों के साथ सड़क, पुल-पुलिया का भी निरीक्षण कर रहा है. माना जा रहा है कि अध्ययन दल दो दिन बाद यानि 16 अक्टूबर की शाम को मुख्य सचिव या राज्य के प्रमुख सचिव के साथ बैठक करेंगे.

अक्टूबर माह के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी और बाढ़ से प्रदेश में हुए नुकसान की पूरी रिपोर्ट प्रधानमंत्री के समक्ष पेश की थी. मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री से नुकसान के सर्वे के लिए एक बार फिर अध्ययन दल भेजने की मांग की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details