मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय अध्ययन दल ने किया बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा, CM कमलनाथ से की मुलाकात, एक हफ्ते में तैयार होगी फाइनल रिपोर्ट - एमपी न्यूज

बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने आए केन्द्रीय अध्ययन दल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. अध्ययन दल ने कहा कि एक हफ्ते के अंदर रिपोर्ट तैयार हो जाएगी.

मीटिंग लेते सीएम कमलनाथ

By

Published : Sep 21, 2019, 4:49 AM IST

भोपाल। प्रदेश के अति वर्षा और बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में हुए नुकसान का आकलन करने आए केन्द्रीय अध्ययन दल ने मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात की. इस दौरान टीम ने निरीक्षण के बाद सीएम कमलनाथ को बाढ़ से प्रारंभिक नुकसान की स्थिति की जानकारी दी. बताया जा रहा है कि अध्ययन दल अगले हफ्ते तक नुकसान की प्रारंभिक रिपोर्ट तैयार कर लेगा.

राज्य की ओर से सहायता के लिये मेमोरेंडम मिलने के बाद अंतिम रिपोर्ट तैयार होगी अध्ययन दल ने मुख्यमंत्री को बताया कि नुकसान के अध्ययन के लिये तीन दल बनाये गये थे. तीनों दलों ने मंदसौर, आगर मालवा, रायसेन, राजगढ़ और विदिशा जिलों के अति वर्षा से प्रभावित गांवों का दौरा कर नुकसान का आकलन किया है. आकलन के अनुसार सोयाबीन और उड़द की फसलों को ज्यादा नुकसान हुआ है.

केंद्रीय अध्ययन दल ने की सीएम से मुलाकात

कच्चे मकान बह गये हैं. रपटे, छोटे पुल, पुलिया बह गई है. कई गांव मुख्य सड़कों से कट गए हैं. आवागमन बेहद प्रभावित हुआ है. सीएम ने अध्ययन दल को बताया कि विन्ध्य क्षेत्र को छोड़कर पूरे प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि बारिश रुकने के बाद स्वास्थ्य सबंधी गतिविधियों को भी तत्काल संचालित करने की जरुरत होगी. उन्होंने कहा वे खुद भी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेंगे.

केन्द्रीय दल में राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण नई दिल्ली के संयुक्त सचिव संदीप पौण्डरिक, ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के उप सचिव केएम सिंह, जल संसाधन मंत्रालय के संचालक मनोज पोनीकर, कृषि मंत्रालय के संचालक एके तिवारी, वित्त मंत्रालय के संचालक अमरनाथ सिंह और ऊर्जा मंत्रालय के सहायक संचालक सुमित गोयल शामिल हैं. सीएम से मुलाकात के वक्त मुख्य सचिव एसआर मोहन्ती, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव अशोक वर्णवाल और प्रमुख सचिव राजस्व मनीष रस्तोगी भी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details