भोपाल। राजधानी भोपाल के शासकीय गांधी मेडिकल कॉलेज की डीन डॉ अरुणा कुमार आए दिन किसी न किसी विवाद में बनी रहती है. वहीं एक बार फिर से मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के साथ डीन का विवाद सामने आया है. डीन डॉ अरुणा कुमार ने मेडिकल टीचर एसोसिएशन भोपाल के सचिव और प्रदेश के महासचिव डॉ राकेश मालवीय के खिलाफ कार्रवाई के लिए चिकित्सा शिक्षा आयुक्त को पत्र लिखा था, जिसके विरोध में मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन ने भी डीन को पद से हटाए जाने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा है.
सेंट्रल मेडिकल टीचर्स हुए डीन के खिलाफ लामबंद
इस पूरे मामले में अब सेंट्रल मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के डॉक्टर्स लामबंद हो गए हैं. सभी ने मिलकर डीन के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की बात कही है. सेंट्रल मेडिकल एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ सुनील अग्रवाल ने प्रदेश के सभी 13 मेडिकल कॉलेजों के मेडिकल टीचर्स की ओर से यह बात कही है कि मेडिकल टीचर्स एसोसिएशन के सचिव डॉ राकेश मालवीय हमेशा मेडिकल टीचर्स के लिए हितों की लड़ाई में आगे रहे हैं. पर डीन डॉ अरुणा कुमार चिकित्सा शिक्षकों के खिलाफ काम कर रही हैं. वह हमेशा दादागिरी करती हैं, वह अपना प्रभार सही से नहीं निभा रही है.