भोपाल। लंबे समय से केंद्र सरकार से राहत राशि की मांग कर रही कमलनाथ सरकार को 1 हजार करोड़ रुपए जारी कर दिए गए हैं. केंद्र से राहत पैकेज मिलने के बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसके लिए धन्यवाद दिया है.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में 55 लाख किसानों की 60 लाख हेक्टेयर फसल बर्बाद हुई है. जिस पर सीएम ने प्रधानमंत्री से आग्रह किया है कि वे तत्काल बाकी की राशि भी जारी करें, ताकि किसानों को हुए नुकसान की भरपाई की जा सके. सीएम ने कहा कि अन्य राज्यों के समान ही केन्द्र सरकार मध्यप्रदेश की जनता के प्रति भी उदारता दिखाए.
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश में अतिवृष्टि से हुए नुकसान की वजह से किसान नगदी की समस्या का सामना कर रहे हैं. रबी सीजन की बुआई के लिए बीज और खाद के लिए उन्हें पैसों की जरूरत होगी. ऐसी स्थिति में शेष राहत राशि केन्द्र सरकार तत्काल जारी करे, जिसे किसानों को दिया जा सके.
राहत पहुंचाने के लिए राज्य सरकार प्रतिबध्द
मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को राहत पहुंचाने के लिए अपने संसाधनों से मदद देने का पूरा प्रयास कर रही है. अतिवृष्टि के चलते जो भारी नुकसान हुआ है, उसमें केन्द्र सरकार की मदद भी जरूरी है. किसानों को राहत देने के लिए केन्द्र की सहायता में देरी की वजह से मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से जल्द राहत राशि जारी करने की अपील की थी.