मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

'जनगणना 2021' मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ, एप्प से होगा डाटा कलेक्शन - Census 2021

राजधानी भोपाल में जनगणना-2021 के लिए प्रथम चरण के मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.

'जनगणना 2021' मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ

By

Published : Nov 19, 2019, 5:45 AM IST

Updated : Nov 19, 2019, 6:28 AM IST

भोपाल। आरसीवीपी नरोन्हा प्रशासन और प्रबंधकीय अकादमी में जनगणना-2021 के लिए प्रथम चरण के 6 दिवसीय मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. प्रशिक्षण का शुभारंभ प्रदेश के गृह प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा के द्वारा किया गया. इस बार जनगणना के दोनों चरण में एप्प के माध्यम से डाटा कलेक्शन होगा. जिसका विश्लेषण और बहुआयामी उपयोग भी बाद में किया जाएगा.

'जनगणना 2021' मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण का शुभारंभ

कार्यक्रम में बताया गया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों को ग्रामीण और नगरीय इकाई में फील्ड विजीट कराया जाएगा. जिससे उन्हें वास्तविक फील्ड कार्य का अनुभव होगा. जनगणना के प्रथम चरण में मकानों का सूचीकरण और गणना तथा राष्ट्रीय जनसंख्या रजिस्टर के अद्यतिकरण का कार्य अप्रैल से सितम्बर 2020 तक राज्य शासन द्वारा निर्धारित कुल 45 दिनों में सम्पन्न किया जाएगा. द्वितीय चरण में जनसंख्या गणना कार्य 9 फरवरी से 28 फरवरी 2021 तक किया जाएगा.

गृह प्रमुख सचिव एसएन मिश्रा ने बताया कि जनगणना-2021 को डिजिटल जनगणना कहा जा सकता है. इस जनगणना का कार्य 'मिक्स मोड एप्रोच' मतलब मोबाइल एप्प और पेपर मोड द्वारा संपादित किया जाएगा. इस जनगणना में सभी कार्यों के पर्यवेक्षण और प्रगति की मॉनिटरिंग 'सेन्सस मैनेजमेन्ट एण्ड मॉनीटरिंग सिस्टम पोर्टल से की जाएगी. जनगणना कार्य निदेशालय के उप संचालक अजय सहाय ने बताया कि राष्ट्रीय महत्व के इस कार्य के सुचारू और सफल संचालन के लिए प्रशासन अकादमी में 18 नवंबर से 23 नवंबर तक 57 मास्टर्स ट्रेनर्स और 2 दिसम्बर से 7 दिसम्बर तक 58 मास्टर्स ट्रेनर्स को प्रशिक्षित किया जाएगा. ये मास्टर ट्रेनर्स अलग-अलग जिलों में लगभग 2850 फील्ड ट्रेनर्स को प्रशिक्षण देंगे. फील्ड ट्रेनर्स लगभग एक लाख 74 हजार 221 पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण देंगे. प्रशासन अकादमी में मास्टर ट्रेनर्स को नई दिल्ली में प्रशिक्षित 4 नेशनल ट्रेनर दो चरणों में प्रशिक्षण देंगे.

Last Updated : Nov 19, 2019, 6:28 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details