भोपाल। अयोध्या में राम मंदिर के भूमि पूजन को लेकर शहर के मंदिरों और चौक चौराहों पर भी उत्साह का माहौल दिखाई देने लगा है. मंगलवार से शुरू हुआ उत्सव का यह सिलसिला बुधवार रात तक इसी तरह से जारी रहेगा. शहर के कई मंदिरों को आकर्षक विद्युत साज सज्जा के माध्यम से सुसज्जित किया गया है. तो वहीं मंदिरों में भी देर रात तक सुंदरकांड और भजनों का दौर चलता रहा.
भोपाल के कई मंदिरों में इस ऐतिहासिक अवसर को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह की तैयारियां की गई थी. जिसके तहत मंगलवार रात से ही लोगों के द्वारा पूजा अर्चना और भजन संध्या के आयोजन शुरू कर दिए गए हैं. कई मंदिरों में सुंदरकांड और हनुमान चालीसा के पाठ भी किए जा रहे हैं, तो कहीं भगवान राम के भजनों को गाया जा रहा है. यह सिलसिला बुधवार रात तक कुछ इसी तरह से जारी रहेगा.