भोपाल। राजधानी के बैरागढ़ संत नगर में झूलेलाल मंदिर में स्थापित की गई मां जगदंबा की झांकी भक्तों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी रही. मनमोहक रूप से सजाई गई झांकी के दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में मां के भक्त पहुंचे.
राजधानी भोपाल के झूलेलाल मंदिर में स्थापित मां की झांकी बनी आकर्षण का केंद्र - झूलेलाल मंदिर
राजधानी के बैरागढ़ संत नगर में झूलेलाल मंदिर में मां जगदंबा की झांकी स्थापित की गई है, जहां दर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंचे.
दशहरे के दिन कई झांकियों पर सुंदरकांड और भजनों का कार्यक्रम भी रखा गया, जिसे सुनने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. मिनी मार्केट में सिंध एकता समिति के द्वारा लगभग 35 वर्षों से प्रतिवर्ष झांकी की स्थापना की रही है, जहां मां अंबे की शेर पर सवार दानव का वध करते हुए प्रतिमा स्थापित की गई थी, साथ ही यहां पर चलित झांकी भी बनाई गई. जिसमें भगवान कृष्ण गोपियों के साथ उनकी मटकी फोड़ते हुए दिखाए गए.
यहां पूरा मिनी मार्केट बाजार को रंगीन लाइटों से सजाया गया है और रोजाना शाम होते ही श्रद्धालु झांकी स्थलों पर दर्शन करने पहुंचे. इसके साथ ही सीहोर नाका स्थित मां काली मंदिर में रोजाना विधि विधान से मां काली की पूजा- अर्चना की जा रही है, जहां सुबह- शाम से श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता काली के दर्शन करने पहुंचे.