मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर रहेगा पुलिस का पहरा, CCTV से भी रखी जाएगी नजर - CCTV at exam centers

प्रदेश में 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के पहरे के साथ-साथ CCTV से भी नजर रखी जाएगी. इसके लिए पूरे प्रदेश में 448 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 257 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

CCTV at exam centers
12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षा

By

Published : Mar 1, 2020, 2:43 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में 12वीं और 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. जिसके तहत राजधानी और प्रदेशभर के संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के जवान तैनात किए जाएंगे. इन परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के पहरे के साथ-साथ CCTV से भी नजर रखी जाएगी. जिसकी सीधी मॉनिटरिंग पुलिस कंट्रोल रूम में होगी. वहीं राजधानी में 16 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है.

परीक्षा केंद्रों पर CCTV

2 मार्च से 12 वीं की परीक्षाएं शुरू होंगी

वहीं 3 मार्च से 10वीं की परीक्षा शुरू होंगी. इन बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने सुरक्षा के लिए चाक-चौबंद इंतजाम कर लिए हैं. राजधानी भोपाल की बात करें तो यहां 10 संवेदनशील परीक्षा केंद्र और 6 अति संवेदनशील परीक्षा केंद्र हैं. परीक्षा केंद्रों पर महिला और पुरुष पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. साथ ही भोपाल आई (Bhopal eye) अभियान के तहत इनमें से कई परीक्षा केंद्रों में CCTV हैं. जिनकी मॉनिटरिंग सीधे पुलिस कंट्रोल रूम से की जाएगी. वहीं जिन परीक्षा केंद्रों पर CCTV मौजूद नहीं हैं वहां कैमरों से रिकॉर्डिंग की जाएगी. पुलिस के अलावा माध्यमिक शिक्षा मंडल भी परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेगा.

मध्य प्रदेश में हैं कुल 7593 परीक्षा केंद्र

जानकारी के मुताबिक मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं के कुल 7593 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 448 परीक्षा केंद्रों को संवेदनशील और 257 परीक्षा केंद्रों को अति संवेदनशील की श्रेणी में रखा गया है. संवेदनशील और अति संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर पुलिस और CCTV समेत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details