भोपाल।केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड यानी CBSE से एफिलिएटेड स्कूलों को खोले जाने को लेकर अभिभावक काफी पशोपेश की स्थिति में थे. कई स्कूल 15 मार्च से खोल दिए गए तो कुछ को 25 मार्च से खोले जाने की तैयारी थी. अब सीबीएसई ने छात्रों और अभिभावकों को राहत दी है. सीबीएसई ने अपने सभी मान्यता प्राप्त स्कूलों के लिए आदेश जारी किया है कि 2023-24 का शैक्षणिक सत्र 1 अप्रैल से ही शुरू किया जाए.
मध्यप्रदेश में 1 अप्रैल से ही खुलेंगे सीबीएसई से मान्यता प्राप्त स्कूल, छात्रों और अभिभावकों ने ली राहत की सांस - सीबीएसई का आदेश
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) के छात्रों के लिए राहत भरी खबर है. CBSE ने आदेश जारी किया है कि इस बोर्ड से एफिलिएटेड स्कूलों में 1 अप्रैल के पहले नया शैक्षणिक सत्र शुरू नहीं किया जाएगा.
मध्यप्रदेश से जुड़ीं ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- MP Shivpuri: स्कूल में शिक्षिका को हार्ट अटैक, एक दिन का वेतन कटने से तनाव में थीं
- MP Board बेस्ट फाइव योजना बंद कर 10वीं के स्टूडेंट्स को मिलेंगे मैथ्स सब्जेक्ट में दो विकल्प
- खतरे में 1.20 लाख बच्चों का भविष्य, CBSE ने 2 महीने बाद भी नहीं भेजी मार्कशीट, 10वीं-12वीं पास हुए छात्र परेशान
बोर्ड की परीक्षाएं चल रही हैं:दरअसल, सीबीएसई की 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं अभी चल ही रही हैं. 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं 21 मार्च तो 12वीं की 5 अप्रैल को समाप्त होंगी. इसी बीच भोपाल ही नहीं, प्रदेश भर के कई स्कूलों ने अभिभावकों को मैसेज कर 1 अप्रैल से ही नया शिक्षण सत्र प्रारंभ होने की जानकारी देना शुरू कर दिया. स्कूलों की ओर से मोबाइल पर ऐसे मैसेज मिलने से छात्रों के साथ अभिभावक भी परेशान हो रहे थे. ऐसे हालात में सीबीएसई का ताजा आदेश उनके लिए राहत लेकर आया है.