मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

CBSE ने रद्द की दसवीं और बारहवीं की परीक्षा, पिछली परीक्षाओं के आधार पर होगा असेसमेंट - सीबीएसई

CBSE ने दसवीं वीं और बारहवीं के एग्जाम को रद्द कर दिया है. पिछली तीन परीक्षाओं के आधार पर स्टुडेंट्स का असेसमेंट होगा. परीक्षा रद्द होने पर छात्रों का कहना है कि इस तरह परीक्षाएं स्थगित होने से छात्रों की साल भर की मेहनत बर्बाद हुई है. पढ़िए पूरी खबर...

CBSE canceled the exam
CBSE ने रद्द की परीक्षा

By

Published : Jun 26, 2020, 1:39 AM IST

भोपाल । सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं की परीक्षाओं को रद्द कर दिया है. CBSE पिछली तीन परीक्षाओं के बेस पर स्टूडेंट्स का असेसमेंट करेगा. केंद्रीय बोर्ड ने 18 मार्च को बारहवीं के एग्जाम टाल दिए थे. उत्तर-पूर्वी दिल्ली में CBSE के दसवीं के 6 पेपर बाकी थे, वहीं एमपी में बारहवीं के दो मेन पेपर बिजनेस स्टडी और बायोलॉजी को रद्द कर दिया गया है. बता दें कि दसवीं और बारहवीं की परीक्षा देने वाले बच्चों के पेरेंट्स ने सुप्रीम कोर्ट में पिटीशन दायर की थी, जिसमें मांग की गई थी कि बोर्ड को एग्जाम रद्द कर देना चाहिए.

इसमें यह दलील दी गई थी कि, CBSE ने विदेशों में मौजूद 250 स्कूलों की परीक्षाएं रद्द कराने का फैसला पहले लिया जा चुका है. पिटीशन में यह भी उदाहरण दिया गया था कि, कर्नाटक में परीक्षाओं के दौरान एक बच्चे के पिता कोरोना वायरस और 24 स्टूडेंट्स को क्वॉरेंटाइन किया गया, जिसके बाद से ही CBSE में परीक्षाएं रद्द करने का काम शुरू हो गया था.

हालांकि CBSE ने कोरोना से बचाव और छात्रों को राहत देते हुए बची हुई परीक्षाएं रद्द कर दी हैं. अब छात्रों का पिछले तीन परीक्षाओं के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जाएगा. छात्रों ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को स्वीकार किया है, लेकिन छात्रों का कहना है कि इस तरह परीक्षाएं स्थगित होने से छात्रों की साल भर की मेहनत बर्बाद हुई है.

For All Latest Updates

TAGGED:

Bhopal News

ABOUT THE AUTHOR

...view details