भोपाल| CBSE ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल 12वीं बोर्ड क्लास का रिजल्ट पिछले साल की अपेक्षा बेहतर आया है. लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है. भोपाल के सक्षम सिंह ने 98.4 लाकर कॉमर्स में टॉप किया है.
CBSE 12th Result: लड़कियों ने फिर मारी बाजी, भोपाल के सक्षम सिंह ने किया जिले में टॉप - बोर्ड परीक्षा
CBSE ने 12वीं के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए हैं. इस साल रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है. इस साल 83.4 छात्र पास हुए हैं. पिछले साल 83.01 छात्र पास हुए थे. हंसिका और करिश्मा ने टॉप किया है.
इस साल रिजल्ट पिछले साल से बेहतर है. छात्राओं ने 99% अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है. 500 में से 499 अंक हासिल करने वाली हंसिका और करिश्मा ने टॉप किया है. लड़कों से 9% ज्यादा लड़कियां पास हुई. इस साल 83.4 छात्र पास हुए हैं. पिछले साल 83.01 छात्र पास हुए थे.
भोपाल के सक्षम सिंह ने 98.4 प्रतिशत लाकर कॉमर्स स्ट्रीम में टॉप किया है. सक्षम ने बताया पढ़ाई को कॉम्प्लिकेटेड ना बनाएं. बहुत ज्यादा मेहनत करने से अच्छा, थोड़ा मन लगाकर पढ़ें. सक्षम ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने पैरंट्स और टीचर्स को दिया है.