भोपाल| CBSE ने आज 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं. राजधानी के कई विद्यार्थियों ने 10वीं में 90 से लेकर 99 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए हैं. अपने अच्छे रिजल्ट को लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह देखने को मिला है.
कई छात्रों ने हाशिल किए 99 प्रतिशत अंक भोपाल शहर से टॉपर की बात करें तो मीठी गोविंद राम स्कूल के मृत्युंजय ने 99.2%, सागर पब्लिक स्कूल के शौर्य श्रीवास्तव ने 99.2%, कार्मेल कान्वेंट की आरुषि अग्रवाल ने 99% और सेंट जोसेफ को एड स्कूल की आकांक्षा सहगल ने 98.6% अंक हासिल किए हैं.
इस साल केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में 91.1% छात्रों ने परीक्षा में सफलता हासिल की है. 2018 के मुकाबले इस साल रिजल्ट में 5 फीसदी का सुधार आया है. त्रिवेंद्रम रीजन में सबसे ज्यादा 99.85% छात्र पास हुए हैं.
मध्य प्रदेश की बात करें तो इस साल सीबीएसई के टॉप 100 स्टूडेंट्स में से मध्य प्रदेश की सिर्फ एक छात्रा ने जगह बनाई है. रतलाम की सेंट जोसेफ सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा आस्था रघुवंशी ने 67 वां स्थान प्राप्त किया है.