भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र पटवा और उनकी पत्नी मोनिका पटवा के खिलाफ सीबीआई ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है. सीबीआई ने पटवा के भोपाल, इंदौर स्थित आवास और ऑफिस में सर्चिंग करते हुए जरूरी दस्तावेज बरामद किए हैं. सुरेन्द्र पटवा भोजपुर से बीजेपी विधायक हैं. उनपर मेसर्स पटवा ऑटोमोटिव प्राइवेट लिमिटेड का डायरेक्टर रहते हुए बैंक ऑफ बड़ौदा से 29.41 करोड़ की धोखाधड़ी करने का आरोप है. उनकी इस कंपनी का नाम अब भागवती पटवा ऑटोमेटिव हो गया है.
बैंक ऑफ बड़ौदा ने CBI से की शिकायत
इस मामले में बैंक ऑफ बड़ौदा ने सीबीआई से शिकायत की थी. बैंक ऑफ बड़ौदा ने शिकायत की थी कि "साल 2014 से 2017 के दौरान कंपनी ने बैंक ऑफ बड़ौदा के साथ 29.41 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की है. कंपनी ने आईडीबीआई के द्वारा दी गई ओवर क्रेडिट की सुविधा लेने के बाद 13 सितंबर 2014 को बैंक ऑफ बड़ौदा के द्वारा 36 करोड़ रुपए की राशि कार्यशील पूंजी ऋण एवं सावधि ऋण बढ़ाया गया. बाद में 2 मई 2017 को इस लोन को एनपीए घोषित कर दिया गया था. इसके बाद बैंक द्वारा सीबीआई को जालजासी की शिकायत दर्ज कराई गई.