मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर CBI की रेड, पार्टनर देवेंद्र जैन सहित 4 लोग गिरफ्तार, 4 करोड़ कैश भी बरामद - CBI Raid on Dilip Buildcon in bhopal

मध्य प्रदेश के बड़े उद्योगपति दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर सीबीआई (CBI raids on industrialist Dilip Buildcon) की छापेमारी जारी है.सीबीआई ने कोच्चि से दिलीप के पार्टनर देवेंद्र जैन सहित दिल्ली, बैंगलुरू और गुरूग्राम से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें स्थानीय कोर्ट में पेश किया जाएगा.

CBI Raid on Dilip Buildcon in bhopal
उद्योगपति दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर CBI का छापा

By

Published : Dec 31, 2021, 1:01 PM IST

Updated : Dec 31, 2021, 7:24 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश के बड़े उद्योगपति और कंस्ट्रक्शन कंपनी दिलीप बिल्डकॉन के ठिकानों पर सीबीआई की छापेमारी जारी है. केंद्रीय जांच एजेंसी (CBI raids on industrialist Dilip Buildcon) नेशनल हाई-वे अथॉरिटी को 20 लाख रुपए रिश्वत देने के मामले में ये कार्रवाई कर रही है. इस ममले में डीबीएल के डायरेक्टर से भी पूछताछ की जा रही है. वहीं दिलीप बिल्डकॉन के दिलीप सूर्यवंशी के पार्टनर और प्रदेश के सीनियर आईपीएस के भाई देवेंद्र जैन की कोच्चि से गिरफ्तारी भी की गई है. सीबीआई ने हिरासत में लिया है.

NHAI के रिजिनल ऑफिसर सहित 4 लोग गिरफ्तार

इस कार्रवाई में सीबीआई ने एनएचएआई (भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण NHAI- National Highways Authority of India) के रिजिनल ऑफिसर और चार अन्य लोगों को अरेस्ट किया है. जिनमें कंपनी के जनरल मैनेजर, एक्जिक्यूटिव डायरेक्टर भी शामिल हैं. इस मामले में नई दिल्ली, कोच्चि, गुडगांव में छापेमारी जारी है. अब तक करीब 4 करोड़ रुपए भी बरामद किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए आरोपियों को जिला सत्र न्यायालय में पेश किया जाएगा.

NH-39 पर निर्माण करा रही कंपनी पर अवैध उत्खनन का आरोप, ग्रामीणों ने की शिकायत

गुरूवार को सीबीआई की टीम ने दिलीप बिल्डकॉन के कई ठिकानों पर करीब रात 2 से 3 बजे के बीच दबिश दी. दिल्ली से आई सीबीआई की टीम ने सुबह दिलीप बिल्डकॉन के चूनाभट्‌टी मुख्य कार्यालय पर पहुंची. जहां छापे मारी की कार्रवाई की गई. टीम (CBI Raid on Businessman Dilip Buildcon) अभी वहां दस्तावेज खंगाल रही है. इस दौरान कंपनी के कर्मचारियों को भी अंदर आने से रोक दिया गया है. दिलीप बिल्डकॉन देश के कई राज्यों में हाईवे निर्माण से जुड़ी होने के साथ ही इंदौर और भोपाल में मेट्रो रेल सहित इंफ्रास्ट्रक्चर से जुड़े काम भी कर रही है. भोपाल मेट्रो का ठेका भी दिलीप बिल्डकॉन के पास ही है. इसके अलावा कंपनी होटल और इंफ्रास्ट्रक्चर के काम से भी बड़े स्तर पर जुड़ी है.

CBI की रेड के बाद गिरे DBL के शेयर

सीबीआई की कार्रवाई के बाद दिलीप बिल्डकॉन के शेयर में भी भारी गिरावट दर्ज की गई. दिलीप बिल्डकॉन पर छापे की कार्रवाई की खबर सामने आते ही डीबीएल के शेयर में 4.7 % की गिरावट दर्ज की गई है.

Last Updated : Dec 31, 2021, 7:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details