मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: मैनिट पर सीबीआई ने मारा छापा, वित्तीय अनियमितता से संबंधित फाइलें की जब्त

भोपाल के मैनिट में बिजली केबल बिछाने में अवैध तरीके से हुए भुगतान के आरोप में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है. जिसके तहत ठेके से जुड़ी कई फाइलें जब्त कर ली गई हैं. साथ ही इस मामले में जल्द ही एफआईआर दर्ज की जा सकती है .

सीबीआई ने की मैनिट पर छापामार कार्रवाई

By

Published : Oct 17, 2019, 9:05 AM IST

Updated : Oct 17, 2019, 10:05 AM IST

भोपाल| राजधानी के मैनिट (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ) में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि बिजली केबल बिछाने के मामले में अवैध तरीके से किए गए भुगतान के आरोपों को लेकर सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने यह छापामार कार्रवाई की है. सीबीआई ने ठेके से जुड़ी हुई कई फाइलें देर रात जब्त कर ली हैं.

सीबीआई ने की मैनिट पर छापामार कार्रवाई

7 घंटे तक चली कार्रवाई
बता दें कि छापामार कार्रवाई के समय दिल्ली से भोपाल पहुंची मानव संसाधन विकास मंत्रालय की चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) टीम भी मौजूद थी. कार्रवाई करीब 7 घंटे तक चली है, जिसके तहत फाइलें खंगाली गईं. बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द एफआईआर दर्ज की जा सकती है .


साल 2017 में बिछाई गई थी केवल
दरअसल मैनिट में साल 2017 में हॉस्टल के लिए केवल बिछाई गई थी, जिसके लिए ठेकेदार को 37 लाख रुपए का भुगतान किया गया था. एमएचआरडी को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया था कि, यही काम पहले भी कराया जा चुका था, जिसका भुगतान पहले ही किया जा चुका है. बावजूद इसके एक ही काम के लिए दो अलग-अलग एजेंसियों को भुगतान किया गया है. सीवीओ की टीम सीबीआई के साथ मैनिट पहुंची, जहां टीम ने ठेके से जुड़ी हुई सभी फाइलों को जब्त कर लिया है. साथ ही सीबीआई ने मैनिट के अधिकारियों के साथ उस जगह का भी मुआयना किया, जहां पर यह केवल बिछाई गई हैं.


रजिस्ट्रार ने सीबीआई को दी टेंडर प्रक्रिया की जानकारी
हालांकि मैनिट में चीफ विजिलेंस ऑफिसर की टीम आने की जानकारी डायरेक्टर रघुवंशी को लग गई थी. जिसके चलते डायरेक्टर रघुवंशी अचानक 1 दिन के अवकाश पर चले गए हैं. बताया जा रहा है कि डायरेक्टर कि गैरमौजूदगी में मैनिट के रजिस्ट्रार ने सीबीआई को टेंडर की पूरी प्रक्रिया की जानकारी दी.


शिकायत में आर्थिक अनियमितताओं के मामले भी शामिल
बता दें कि मामला उस समय का है जब मैनिट में अधीक्षण यंत्री राजेंद्र खरे हुआ करते थे. खरे के खिलाफ शिकायत एमएचआरडी से लेकर सीबीआई को मिली है. साथ ही इस शिकायत में आर्थिक अनियमितताओं के मामले भी शामिल है.


मीडिया को नही दिया गया प्रवेश
बता दें कि पूरी छापामार कार्रवाई के दौरान मीडिया को प्रवेश नहीं दिया गया, साथ ही कड़ा पहरा लगाया गया था और आने जाने वाले व्यक्ति के ऊपर नजर रखी जा रही थी.

Last Updated : Oct 17, 2019, 10:05 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details