भोपाल| राजधानी के मैनिट (मौलाना आजाद नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी ) में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है. बताया जा रहा है कि बिजली केबल बिछाने के मामले में अवैध तरीके से किए गए भुगतान के आरोपों को लेकर सीबीआई की एंटी करप्शन यूनिट की टीम ने यह छापामार कार्रवाई की है. सीबीआई ने ठेके से जुड़ी हुई कई फाइलें देर रात जब्त कर ली हैं.
7 घंटे तक चली कार्रवाई
बता दें कि छापामार कार्रवाई के समय दिल्ली से भोपाल पहुंची मानव संसाधन विकास मंत्रालय की चीफ विजिलेंस ऑफिसर (सीवीओ) टीम भी मौजूद थी. कार्रवाई करीब 7 घंटे तक चली है, जिसके तहत फाइलें खंगाली गईं. बताया जा रहा है कि इस मामले में जल्द एफआईआर दर्ज की जा सकती है .
साल 2017 में बिछाई गई थी केवल
दरअसल मैनिट में साल 2017 में हॉस्टल के लिए केवल बिछाई गई थी, जिसके लिए ठेकेदार को 37 लाख रुपए का भुगतान किया गया था. एमएचआरडी को मिली शिकायत में आरोप लगाया गया था कि, यही काम पहले भी कराया जा चुका था, जिसका भुगतान पहले ही किया जा चुका है. बावजूद इसके एक ही काम के लिए दो अलग-अलग एजेंसियों को भुगतान किया गया है. सीवीओ की टीम सीबीआई के साथ मैनिट पहुंची, जहां टीम ने ठेके से जुड़ी हुई सभी फाइलों को जब्त कर लिया है. साथ ही सीबीआई ने मैनिट के अधिकारियों के साथ उस जगह का भी मुआयना किया, जहां पर यह केवल बिछाई गई हैं.