भोपाल।राजधानी भोपाल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पदस्थ रहे रिटायर्ड एजीएम एके जैन के घर शुक्रवार को CBI ने छापामार कार्रवाई की है. यह छापामार कार्रवाई जैन के मिनाल रेसीडेंसी स्थिति घर में की गई है. एजीएम एके जैन 31 मार्च 2020 को ही रिटायर हुए हैं. इन पर आरोप है कि उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है. जिसके चलते सीबीआई जांच कर रही है.
पूर्व एजीएम एके जैन के अकाउंट में विदेशों में ट्रांजैक्शन हुआ है. यह ट्रांजैक्शन 2017 से 2018 के बीच हुआ है. जिसमें 2 करोड़ 51 लाख की राशि है. एके जैन ने करीब तीन साल पहले अपने बैंक खाते में ढाई करोड़ रूपये की राशि जमा की थी. कुछ दिन पहले जब बैंक को उनके खाते में करोड़ों रूपये जमा किए जाने की जानकारी मिली तो इसकी जानकारी सीबीआई की भोपाल ब्रांच को दी गई थी. जिसके बाद सीबीआई ने जैन के खिलाफ FIR भी दर्ज कर ली है.