मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

व्यापमं महाघोटाला : पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में CBI की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला - bhopal news

पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में CBI की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है. कोर्ट ने 31 आरोपियों को दोषी माना है. इस मामले में आरोपियों को 25 नवंबर को सजा सुनाई जाएगी.

सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला

By

Published : Nov 21, 2019, 7:59 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यापम महाघोटाले में पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा- 2013 को लेकर सीबीआई की विशेष अदालत ने फैसला सुनाया है. इस मामले में कोर्ट ने 31 आरोपियों को दोषी करार दिया है और 25 नवंबर को इन सभी आरोपियों को सजा सुनाई जाएगी.

सीबीआई की विशेष अदालत ने सुनाया फैसला
इस मामले में सीबीआई की विशेष कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए 31 आरोपियों को दोषी करार दिया हैं. जिसमें परीक्षार्थी, मिडिल मेन और परीक्षार्थियों के स्थान पर परीक्षा देने वाले शामिल हैं. विशेष लोक अभियोजन सतीश दिनकर ने बताया कि STF ने दतिया और भोपाल के परीक्षा केंद्रों से 6-6 परीक्षार्थियों को नकल करते हुए और दूसरों की जगह परीक्षा देते गिरफ्तार किया था. इन आरोपियों की निशानदेही पर कुछ परीक्षार्थियों और दलालों को भी गिरफ्तार किया गया था. इस मामले में एक बड़े दलाल प्रदीप त्यागी को भी दोषी माना गया है हालांकि प्रदीप त्यागी पहले ही एक मामले में पकड़ा जा चुका है.बता दें कि मध्यप्रदेश में हुए व्यापम घोटाले की जांच के दौरान STF ने पुलिस आरक्षक भर्ती परीक्षा 2013 में गड़बड़ी को लेकर FIR दर्ज की थी, इसके बाद ये मामला सीबीआई को सौंप दिया गया था. इस मामले में सभी गवाहों और परीक्षार्थियों के बयान दर्ज होने के बाद सीबीआई की विशेष अदालत ने ये फैसला सुनाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details