भोपाल। राजधानी भोपाल में सीबीआई ने जीएसटी के एक बड़े अधिकारी को उसी के दफ्तर में रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. अंकुर खंडेलवाल जीएसटी का अधिकारी है. एक व्यवसाई से 10 लाख रुपए की जीएसटी रिकवरी होनी थी. उस केस को सेटल करने के नाम पर वह रिश्वत की मांग कर रहा था.
चार जगहों पर छापेमारी :रिश्वत मांगने की शिकायत व्यापारी द्वारा सीबीआई को की गई. बुधवार देर सीबीआई ने इस मामले में कार्रवाई की. भोपाल में सीबीआई न कार्रवाई 2 लाख की घूस लेते सीजीएसटी सुपरिटेंडेंट को गिरफ्तार कर लिया. रातभर चार जगहों पर छापे की कार्रवाई चली. भोपाल के अरेरा हिल्स दफ्तर में पदस्थ जीएसटी के सुपरिटेंडेंट स्तर के दो अफसरों द्वारा एक करोड़ रुपए की जीएसटी रिकवरी के बदले रिश्वत मांगी गई थी. सीबीआई ने एक अफसर अंकुर खंडेलवाल को गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद सीबीआई की टीम ने चार ठिकानों पर छापामार कार्रवाई की.