भोपाल। राजधानी के सीबीआई कार्यालय से सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत लोगों को जागरुक करने के लिए अधिकारियों ने साइलकिल रैली निकाली. इस रैली का उद्देश्य लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक करना था. 10 किलोमीटर तक चली इस रैली को सीबीआई के ज्वाइंट डायरेक्टर रामणीश गीत ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.
भ्रष्टाचार के खिलाफ CBI ने निकाली साइकिल रैली, दिया जागरूकता का संदेश - rally against corruption in bhopal
भोपाल में CBI के अधिकारियों ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरुक रैली निकाली, इस रैली की शुरुआत सीबीआई कार्यालय से हुई.
सीबीआई ने निकाली साइकिल रैली
बता दें सीबीआई के अफसरों को सतर्कता जागरूकता सप्ताह के तहत भ्रष्टाचार से दूर रहने की शपथ दिलाई गई. इसके अलावा सीबीआई अधिकारियों ने स्कूल और कॉलेज और आमजनों तक पहुंचकर भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरुक किया और सीबीआई के बारे में लोगों को जानकारी दी.