मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MPEB ऑफिस की ATP मशीन से पैसे चोरी, कैशियर ने दिया वारदात को अंजाम - cashier of MPEB office ATP machine theft cash

राजधानी भोपाल में MPEB ऑफिस की ATP मशीन से कैश चोरी होने का मामला सामने आया है. इस चोरी की वारदात में ATP मशीन का कैशियर ही चोर निकला, जिसको पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

ATP machine theft
एटीपी मशीन में चोरी

By

Published : Aug 17, 2020, 5:32 PM IST

Updated : Aug 17, 2020, 5:51 PM IST

भोपाल।निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत विश्वकर्मा नगर में MPEB ऑफिस की ATP मशीन से कैश चोरी होने का मामला सामने आया है. इस चोरी की वारदात को अंजाम देने वाला और कोई नहीं खुद कैशियर ही है. सिक्युरिटी मैनेजर की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी कैशियर का कहना है कि उसने पैसों की जरूरत के चलते चोरी की वारदात को अंजाम दिया है.

एटीपी मशीन में चोरी

जानकारी के मुताबिक आरोपी कैशियर ने करीब आठ लाख 72 हजार रुपए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. जो लोग ATP मशीन में पैसा जमा कराने आते थे, उन पैसों को जमाकर कैशियर ने बाद में पहले CCTV के तार काटे और फिर ATP मशीन से पैसे चुरा लिए. इस घटना को अंजाम देने के बाद कैशियर ने बड़ी ही चालाकी और योजनबद्ध तरीके से इस घटना को ATP मशीन में चोरी होना दर्शाया.

ये भी पढ़ें-लोकायुक्त पुलिस की बड़ी कार्रवाई, कंप्यूटर ऑपरेटर 20 हजार की घूस लेते धराया

जब इस बात की जानकारी सिक्योरिटी मैनेजर को मिली तो उन्होंने इस घटना की शिकायत निशातपुरा थाना में की. पुलिस की जांच में पाया गया कि कैशियर ने ही इस घटना को अंजाम दिया है.

Last Updated : Aug 17, 2020, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details