भोपाल। मध्यप्रदेश के किसानों के लिए अच्छी खबर है. प्रदेश में अब काजू की खेती शुरू होगी. केंद्र सरकार की मदद से इसकी शुरुआत मध्य प्रदेश के चार जिले बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी से हुई है. इन जिले में काजू के डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं. काजू की खेती शुरु होने से किसानों को इसासे खासा फासदा होगा.
मध्य प्रदेश में होगी काजू की खेती, लगाए गए डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे - madhya pradesh
केंद्र सरकार की मदद से प्रदेश के चार जिले बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी से काजू की खेती की शुरुआत होने वाली है, जिसके लिए काजू के डेढ़ लाख से ज्यादा पौधे लगाए गए हैं.
बता दें कि जिन जगहों पर काजू की खेती शुरू हुई है, वहां के जलवायु को इसके लिए उपयुक्त माना गया है. दरअसल काजू और कोको विकास निदेशालय कोच्चि ने मध्य प्रदेश के बैतूल, छिंदवाड़ा, बालाघाट और सिवनी जिले की जलवायु को काजू की खेती के लिए उपयुक्त पाया है.
वहीं प्रदेश के जिन 4 जिलों में काजू की खेती शुरू हो रही है, वहां अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और सामान्य वर्ग के किसानों ने कुल 1 हजार 430 हेक्टेयर क्षेत्र में काजू के 1 लाख 60 हजार पौधों का रोपण किया है.