मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल में लगातार बढ़ रहे नाबालिगों के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले - भोपाल रेप केस

राजधानी भोपाल में लगातार नाबालिगों के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले सामने आ रहे हैं. राजधानी के खजूरी सड़क परवलिया सड़क और शाहजहानाबाद में नाबालिगों के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं.

police registered cases
पुलिस ने मामले किए दर्ज

By

Published : Jan 25, 2021, 9:05 PM IST

भोपाल। राजधानी के खजूरी-परवलिया सड़क और शाहजहानाबाद में नाबालिगों के साथ रेप और छेड़छाड़ के मामले सामने आए हैं. खजूरी सड़क में एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप का मामला सामने आया है. पुलिस ने मामले में पॉस्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है. वहीं परवलिया सड़क में भी 16 वर्षीय नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. और शाहजहानाबाद में एक नाबालिग ने अपने पिता पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया है. जिसके बाद पुलिस ने तीनों मामले में पास्को एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिए हैं.

पुलिस ने मामले किए दर्ज

जबरन नाबालिग के साथ वारदात को अंजाम

खजूरी सड़क में 16 वर्षीय नाबालिग के साथ जबरन बलात्कार की घटना को अंजाम दिया गया है. बता दें कि नाबालिग ने अपने पिता और परिजन के साथ आकर बताया कि एक शादी गार्डन के पीछे नाबालिग को बहला-फुसलाकर बुलाया और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए. जिसके बाद नाबालिग ने उसका विरोध भी किया लेकिन वो नही माना और अपनी हवस का शिकार बनाया. वहीं नाबालिग ने यह बात परिजनों को बताई. परिजन और नाबालिग थाने पहुंचे और आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और जांच में जुट गई है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाएगा.

परवलिया में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ का मामला आया सामने
बात करें परवलिया सड़क थाना क्षेत्र की तो एक 16 वर्षीय नाबालिग के साथ एक मनचले ने छेड़छाड़ की घटना को अंजाम दिया है. वहीं नाबालिग के साथ पहले छेड़छाड़ की जब उसने छेड़छाड़ का विरोध किया तो उसे धमकी भी दी. इसके बाद यह उसने परिजनों को बताया. परिजनों ने नाबालिग के साथ पहुंचकर थाने में मामला दर्ज कराया है.

नाबालिग ने सौतेले पिता पर छेड़छाड़ का लगाया आरोप

शहर के शाहजहानाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत बाजपेई न्यू मल्टी में एक नाबालिग ने अपने पिता पर ही छेड़छाड़ का आरोप लगाया और किसी को नहीं बताने पर धमकी देने का आरोप लगाया है. नाबालिग ने यह बात पड़ोसी को बताई और पड़ोसी आंटी ने उसकी मां को जिसके बाद आवेदन लेकर उसकी मां पड़ोसी आंटी के साथ थाने पहुंची. आवेदन की गंभीरता पर पुलिस ने पास्को एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया और आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह जब 3 महीने की थी तब इसकी मां ने दूसरी शादी की थी. वहीं लगभग 1 सप्ताह पहले से वह नाबालिग के साथ छेड़छाड़ कर रहा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details