मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

खौफ में राजधानी की महिलाएं, दो दिन में 4 महिलाओं से दुष्कर्म - बागसेवनिया थाना

राजधानी भोपाल में दो दिन के अंदर 4 महिलाओं से दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. जिस पर अलग-अलग थानों की पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ दुष्कर्म के मामले दर्ज किए हैं.

Cases of molestation of 4 women registered in two days
राजधानी में दो दिन में 4 महिलाओं से दुष्कर्म के मामले दर्ज

By

Published : Dec 27, 2019, 11:05 PM IST

भोपाल। राजधानी पुलिस जहां महिलाओं के खिलाफ अपराध रोकने के लिए लगातार कई तरह के अभियान चला रही है. वहीं राजधानी में दो दिन में ही 4 महिलाओं से दुष्कर्म के मामले सामने आए हैं. निशातपुरा थाना, गांधीनगर थाना, बागसेवनिया थाना और तलैया थाना क्षेत्र में दुष्कर्म के प्रकरण दर्ज किए गए हैं.

राजधानी में दो दिन में 4 महिलाओं से दुष्कर्म के मामले दर्ज

निशातपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत महिला ने एक युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. जिसमें महिला ने युवक पर आरोप लगाए हैं कि दोनों का कई दिनों से अफेयर चल रहा था, लेकिन जब शादी की बात आई तो युवक ने इंकार कर दिया. पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. दूसरा मामला गांधीनगर थाना क्षेत्र का है. जहां आरोपी ने जबरदस्ती एक महिला के घर में घुसकर रेप की घटना को अंजाम दिया.

तीसरा मामला राजधानी के बागसेवनिया थाना क्षेत्र का है. जहां पर एक आरोपी का महिला के साथ कई दिनों से अफेयर था. जब लड़की ने शादी के लिए कहा तो आरोपी ने धमकी दी और शादी से इंकार कर दिया. चौथा मामला तलैया थाना क्षेत्र का है, जहां आरोपी एक युवती के साथ उसे फतेहगढ़ ले गया और उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details