भोपाल।राजधानी के अवधपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बीती रात एक ढाबे में जन्मदिन पार्टी मना रहे युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया था, जहां पार्टी में शामिल हुए एक युवक ने बर्थडे बॉय के दोस्त के कार पर गोलियों की बरसात कर दी थी. हालांकि गनीमत रही कि किसी को भी गोली नहीं लगी. फिलहाल इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
अवधपुरी थाना क्षेत्र में बीती रात लगभग 11 बजे फायरिंग हुई थी, जिसे हर्ष फायर बताया गया है. बता दें कि, दोस्त की बर्थडे पार्टी में अवधपुरी से प्रदीप राजपूत और आशीष धाकड़ आए हुए थे, जिन्होंने बताया कि, उनकी गाड़ी पार्किंग में खड़ी थी. जब गाड़ी के पास आकर देखा, तो ड्राइविंग सीट के गेट के कांच पर दो गोलियां और एक गोली पीछे वाली सीट के गेट के कांच पर चलाई गई थी. इसके बाद घटना का खुलासा हुआ कि, बर्थ-डे बॉय कुलदीप पाठक की पार्टी में सीहोर से आए आकाश नाम के युवक को इतनी खुशी थी कि उसने आशीष की कार पर हर्ष फायरिंग कर दी, जिसके चलते उसकी कार क्षतिग्रस्त हो गई. वहीं इस संबंध में समझौता भी हुआ, लेकिन बाद में मामला अवधपुरी थाने पहुंच गया, जहां पर पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुए प्रकरण दर्ज कर लिया है.
पढ़े:ढाबे पर बदमाशों ने दो युवकों पर की ताबड़तोड़ फायरिंग, जांच में जुटी पुलिस