मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

भोपाल: प्रदर्शन कर रहे होमगार्ड जवानों पर सख्त सरकार, 500 के खिलाफ मामला दर्ज - Demand for regularization

अपनी मांगों को लेकर धरने पर बैठे होमगार्ड जवानों पर अब सरकार सख्त रुख अपना रही है. धरने पर बैठे 500 होमगार्ड जवानों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

case registered against 500 home guard jawans
500 होमगार्ड जवानों पर मामला दर्ज

By

Published : Jan 29, 2020, 11:42 AM IST

भोपाल। नियमितिकरण की मांग को लेकर धरने पर बैठे करीब 500 होमगार्ड जवानों पर मामला दर्ज कर लिया गया है. धारा-144 लागू होने के चलते प्रदर्शनकारियों पर मामला दर्ज किया गया है. पुलिस का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालने को लेकर करीब 500 होमगार्ड जवानों पर मामला दर्ज किया गया है.

500 होमगार्ड जवानों पर मामला दर्ज

प्रदर्शनकारियों की मांग है कि उन्हें पुलिसवालों की तरह नियमित नौकरी दी जाए. पुलिस की तरह ही वेतन दिया जाए. 12 महीने की नौकरी हो और नियमित किया जाए. राजधानी के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत होमगार्ड लाइंस के सामने होमगार्ड जवानों ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को धरना दिया था. इसके बाद वो सड़क पर बैठ गए थे.

डीआईजी इरशाद वली ने बताया कि उन्हीं कर्मचारियों के खिलाफ मामला दर्ज हुआ है, जो सड़क पर आकर बैठे हुए थे और जो शांतिपूर्वक होमगार्ड लाइंस के कैंपस में थे उन पर किसी तरह का कोई मामला दर्ज नहीं हुआ है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details