मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनूपपुर में पदस्थ पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज - Bhopal collector

राजधानी में एक पुलिस आरक्षक पर महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. आरक्षक ने एक युवती को लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान अपने प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे दिया था.

A case of rape against a police constable
पुलिस आरक्षक पर दुष्कर्म का मामला दर्ज

By

Published : Aug 28, 2020, 7:47 PM IST

भोपाल।राजधानी में एक पुलिस आरक्षक पर महिला थाने में दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. आरक्षक ने एक युवती को लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान अपने प्रेमजाल में फंसा कर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. अरोपी आरक्षक अनूपपुर जिले में पदस्थ है, फिलहाल उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है.

जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर भोपाल आया एक पुलिस आरक्षक ने एक युवती को अपने प्रेमजाल में फंसा लिया और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. जब युवती ने आरोपी हरेंद्र गुर्जर से शादी करने की मांग की तो उसने साफ इंकार कर दिया. पीड़िता ने इसकी शिकायत महिला थाने में की है. महिला थाने में पीड़िता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है. वहीं आरक्षक वर्तमान में अनूपपुर जिले में पदस्थ है.

दुष्कर्म का मामला दर्ज होने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है फिलहाल अरोपी आरक्षक की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details